राजकीय संग्रहालय का समय परिवर्तित

अजमेर 19 अप्रेल। राजकीय संग्रहालय का समय परिवर्तन कर दिया गया है। शनिवार 21 अप्रेल से दोपहर 12 बजे से सायं 8 बजे तक संग्रहालय पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
संग्रहालय के वृत्त अधीक्षक श्री नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संग्रहालय परिसर में चल रहे ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम का संचालन करने वाली फर्म का अनुबंध समाप्त हो जाने के कारण 20 अप्रेल से ध्वनि एवं प्रकाश कार्यक्रम का संचालन बंद रहेगा।

महिला अभ्यर्थियों के लिए कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को
अजमेर, 19 अप्रेल। महिला अभ्यर्थियों के लिए हीरो मोटो कॉर्प द्वारा कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखूपुरा के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में कैम्पस इन्टरव्यू नीमराना अलवर की हीरो मोटो कॉर्प द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें फीटर, मशिनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्टि्रशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ड्राफ्टमेन मैकेनिक व्यवसाय में प्रशिक्षित महिलाए भाग ले सकती है। अभ्यर्थी 2016 एवं 17 में उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2018 की परीक्षार्थी होनी चाहिए। इन्टरव्यू में सफल महिलाओं को 11 हजार 615 के प्रशिक्षण मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा।

राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2018
चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी चिकित्सा सुविधाएं

अजमेर, 19 अप्रेल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न बीमारियों के उपचार एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि लोक अदालत कैम्प से पूर्व क्षेत्र में एन्टी लार्वल एक्टिीविटी अंजाम दी जाएगी। साथ ही तम्बाकू मुक्त विद्यालय, चिकित्सा संस्थान, आंगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत एवं अटल सेवा केन्द्र पर चर्चा की जाएगी। क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के संदर्भ में सर्वे किया जाएगा। शिविर में बुखार, आईएलआई, उल्टी दस्त, पीलिया, लू एवं वैक्टर जनित रोगों सहित मौसमी बीमारियों की पहचान कर उपचार किया जाएगा। मौके पर रक्त जांच के नमूने तथा बीपी एवं शूगर की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के टीबी के मरिजों को सरकारी सहायता भी उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके लिए उनके आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या मौके पर दर्ज की जाएगी। इस रोग संबंध में जागरूकता सत्र भी शिविर के दौरान आयोजित किया जाएगा।

जिले को मिलेंगे 8 चिकित्सक
अजमेर, 19 अप्रेल। जिले में शीघ्र ही 8 नए चिकित्सकों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि गुरूवार को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा जिले मे चिकित्सकों के रिक्त 8 पदों के लिए चयन किया गया। ये चिकित्सक लीडी, ढाल, नान्द, मोहम्मदगढ, बघेरा, खरवा, कडेल एवं गुढा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त होंगे। साक्षात्कार में योग्य चिकित्सको का चयन कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया। जिससे जिले मे रिक्त पडे चिकित्सा अधिकारी के पद भरे जा सकेंगे। इससे आमजन को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। चयन समिति में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, कोषाधिकारी श्री राज किशोर मीना एवं नसीराबाद के पीएमओ शामिल थे।

error: Content is protected !!