ब्याज मुक्त ऋण योजना में 8 करोड़ के ऋण वितरित

विशेष रबी ऋण वितरण अभियान के तीसरे दिन भी अजमेर जिले में 8 करोड़ के ऋण वितरित किये गये। प्रबन्ध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक अजमेर रविन्द्र कुमार राजपुरोहित बताया गया कि दिनांक 9.11.2012  को किशनगढ़ क्षेत्र की त्योद, सुरसुरा (थल) ग्राम सेवा सहकारी समितियों में श्री नाथूराम सिनोदिया विधायक किशनगढ़ क्षेत्र द्वारा चैक वितरण किया गया। इसी क्रम में पीसांगन क्षेत्र की मांगलियावास, एवम् दांतडा ग्राम सेवा सहकारी समिति में श्रीमती कमलेश कंवर पोखरणा प्रधान पंचायत समिति पीसांगन एवम् सरपंच ग्राम पंचायत दांतडा द्वारा चैक वितरण कर ग्राम वासियों को ग्राम सेवा सहकारी समिति में अधिक से अधिक अमानतें जमा कराने का आह्ान किया गया। समारोह में बैंक अध्यक्ष श्री किशोर सिंह रावत बैंक संचालक गण, व प्रबन्ध निदेशक बैंक श्री रविन्द्र राजपुरोहित, उपरजिस्ट्रार बिजेन्द्र शर्मा, बैंक के अधिकारीगण श्री राधेश्याम शर्मा, श्री तेजाराम नागंलिया, व अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अभियान के अगले क्रम में दिनांक 10.11.2012 को गनाहेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति में समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें चैक वितरण के साथ साथ आईसीडीपी परियोजना अन्तर्गत निर्मित 14 दुकानें, गनाहेड़ा ग्राम को समर्पित की जायेंगी। इसके साथ ही सरसड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति में रघु शर्मा मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, बराखन ग्राम सेवा सहकारी समिति में शंकर सिंह रावत विधायक ब्यावर क्षेत्र, देवमाली ग्राम सेवा सहकारी समिति में बह्मदेव कुमावत संसदीय सचिव राजस्थान सरकार ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना के चैक वितरित करेंगे।

error: Content is protected !!