अजमेर के पहले सेटेलाइट स्टेशन मदार की दीवारों पर दर्शनीय पेंटिंग का आगाज

भारतीय रेलवे के इतिहास व वर्तमान को दर्शाने के मद्देनजर आज दिनाँक 21.4.18 को अजमेर रेल मंडल और नगर निगम अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में रंग लहर – 6 का आयोजन मदार स्टेशन पर किया गया जिसका शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने किया जिसके अंतर्गत अजमेर की विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के लगभग 40 विद्यार्थियों ने शानदार पेंटिंग्स मदार स्टेशन की दीवारों जिसमे अल्पाहार की व्यवस्था उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर द्वारा की गयी।मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने मदार स्टेशन का निरीक्षण भी किया व अधीनस्थ अधिकारिओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
दिनेश शर्मा व अब्बास सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
भीलवाडा स्टेशन पर तीव्र वाई फाई की सुविधा शुरू
भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की कड़ी में आज से तीव्र वाई फाई की सुविधा प्रारंभ की गयी है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार इस तेज वाई फाई सेवा को अजमेर मंडल ने रेलवे के उपक्रम तथा रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया हैAl भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्री फाइबर रेक लगाये गए है जिसके माध्यम से स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होगीA l माननीय प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय रेल ने पहल करते हुए अपने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रिओं की सुविधा के लिए वाई फाई सेवा को प्रारंभ करने की योजना बनाईl जिसके तथा फालना स्टेशन पर यात्रिओं के लिए वाई फाई सुविधा प्रदान की गयी हैAl l
l इस सेवा के उपयोग के लिए किसी भी यात्री के पास एक मोबाइल होना आवश्यक होगा Al यात्री डाउनलोड कर पायेंगे l
इस वाई फाई की सेवा के फायदे :

रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है जहाँ पर सभी समुदाय के लोग एकत्रित होते है और वाई फाई के माध्यम से इन सभी वर्ग के लोंगो को विश्वस्तरीय सेवा का अनुभव मिलेगा l

अपनी यात्रा के लिए ऑडियो/विडियो डाउनलोड कर पायेंगे l
इस परियोजना के क्रियान्वयन के बाद यह विश्व में एक विशालतम सार्वजनिक वाई फाई सेवा होगी l

इस सेवा के फलस्वरूप डिजिटल साक्षरता व कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिसका लाभ भरत सरकार की अनेक योजनाओं को मिलेगाl
इस सेवा के प्रारंभ हो जाने से भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रिओं को एक अत्यंत आधुनिक और विश्वस्तरीय वाई फाई सेवा का लाभ मिलेगा l
रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्थान है जहाँ पर सभी समुदाय के लोग एकत्रित होते है और वाई फाई के माध्यम से इन सभी वर्ग के लोंगो को विश्वस्तरीय सेवा का अनुभव मिलेगा l

अपनी यात्रा के लिए ऑडियो/विडियो डाउनलोड कर पायेंगे l
इस परियोजना के क्रियान्वयन के बाद यह विश्व में एक विशालतम सार्वजनिक वाई फाई सेवा होगी l

इस सेवा के फलस्वरूप डिजिटल साक्षरता व कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिसका लाभ भरत सरकार की अनेक योजनाओं को मिलेगाl
इस सेवा के प्रारंभ हो जाने से भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रिओं को एक अत्यंत आधुनिक और विश्वस्तरीय वाई फाई सेवा का लाभ मिलेगा l
तेज, फ्री Wi-Fi से कैसे जुडें?
1. उपभोक्ता अपने फोन कि Wi–Fi Settings में जाकर RailWire नेटवर्क चुनें। उसके बाद Browser को खोलकर railwire.co.in टाइप करें।
2. फिर Wi-Fi लॉग इन स्क्रीन पर अपना फोन नम्बर डाले और Receive SMS दबायें |
3. आपको SMS के जरिये 4 अंकों का OTP कोड मिलेगा। इस कोड को Wi-Fi लोग इन स्क्रीन पर डालें और DONE दबायें ।
4. इसके बाद आपको एक सही का निशान दिखेगा, जिसका मतलब है कि अब आप तेज, फ्री Wi-Fi से जुड चुके हैं।
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!