फोगाट फैमिली इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस का उद्घाटन 22 को

अजमेर-फोगाट फैमिली इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस का उद्घाटन 22 अप्रैल को सांय 5ः30 बजे संस्कृति द स्कूल अजमेर के प्रांगण में होने जा रहा है । द्रोणचार्य अवार्डी व प्रसिद्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट व परिवार द्वारा इंस्टीट्यूट का गठन किया गया है , फोगाट का मानना है कि भारत मे पदक हासिल होने के बाद खिलाड़ी आगे प्रयत्न नही करते, साथ ही वे हर सुविधा व साधन के लिए सरकार की तरफ देखते है । भारत मे अपने स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने के बहुत कम प्रयास किये जा रहे है, इसी कमी को दूर करने हेतू फोगाट फैमिली इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस का गठन किया गया। संस्कृति द स्कूल मे राजस्थान की पहली एकेडमी खोली जा रही है । एकेडमी का उद्देष्य विष्व स्तरीय प्रषिक्षण प्रदान कर ओलम्पिक खेंलों के लिए खिलाड़ी तैयार करना है । एकेडमी में कुष्ती, बाक्सिंग व आर्चरी हेतु प्रषिक्षण दिया जाएगा। ।
उद्घाटन के अवसर पर विषाल दंगल का आयोजन रखा गया है । दंगल में राजस्थान के साथ ही हरियाणा, उत्तरप्रदेष आदि प्रांतो से भी खिलाड़ी भाग लेने आ रहे है । अजमेर शहरवासियों में दंगल व समारोह मे भागीदारी हेतु जबरदस्त उत्साह है ।

error: Content is protected !!