21 श्रेणियों में मिल रही है दिव्यांगों को मदद

राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर में अंग उपकरण वितरण
322 दिव्यांग बच्चों को 436 अंग उपकरण वितरण

अजमेर, 21 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में दिव्यांगों की सहायता के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। पहले सिर्फ सात श्रेणियों में दिव्यांगों को सहूलियत देकर उपकरण वितरित किए जाते थे। अब 21 श्रेणियों में उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय गांधी भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदड़ा में सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंग उपकरण दिव्यांगों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से बड़ी संख्या में दिव्यांगाें को राहत मिली है। राज्य सरकार चाहती है कि समाज का यह वर्ग किसी तरह से उपेक्षित या वंचित नहीं रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास के दिव्यांगों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओ ंसे लाभ दिलवाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि दिव्यांगो ंको समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाए। दिव्यांग बच्चों के माता-पिता बच्चों की दिव्यांगता को छुपाए नहीं। दिव्यांग बच्चों को स्कूल भेजे व उन्हें अन्य बच्चों की भांति ही समझें। कृत्रिम अंग उपकरण नवीनतम तकनीक से तैयार किए जा रहे है ताकि दिव्यांगों को अधिकतम राहत मिल सके। इसके अलावा कई अन्य योजनाओं से दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कुल 322 दिव्यांग बच्चों को 436 अंग उपकरण वितरण किए गए। इसमें 40 ट्राईसाईकिल, 39 व्हील चेयर, 22 केलिपर्स, 15 बैसाखी, 29 ब्रेल किट, 22 रोलेटर, 5 सीपी चेयर, 129 एमआर किट, 29 स्मार्ट केन, 106 हियरिंग ऎड वितरण किए गए। इन उपकरणों पर कुल 8 लाख 21 हजार 340 रूपए का व्यय हुआ।
कार्यक्रम में उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री जीवराज जाट, श्री श्यामलाल सागांवत डीईईओ प्रारम्भिक शिक्षा, श्री दिनेश ओझा एडीपीसी, श्री दिनेश कुमार सैनी डीसीआईईडी अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

महिला सहायता समिति की बैठक 23 को
अजमेर, 21 अप्रेल। जिला महिला सहायता समिति की बैठक आगामी 23 अप्रेल को अपरान्ह 12.30 बजे जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला महिला सहायता समिति श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने यह जानकारी दी।

29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से
“सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा“ रहेगी थीम

अजमेर 21 अप्रेल। जिले में 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार 23 अप्रेल से मनाया जाएगा। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ रखी गई है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 23 अपे्रल को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित रैली से होगा। इसी तरह 24 अपे्रल को स्लोगन एवं बैनर लगाना, शहरी विद्यालयों में सेमीनार, 25 अपे्रल को पेम्पलेट वितरण, रोड शो एवं नुक्कड़ नाटक एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार 26 अपे्रल को नेत्र जांच शिविर, ग्रामीण क्षेत्र की विद्यालयों में सेमीनार, 27 अपे्रल को पंचायत समिति स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित कार्यक्रम, नेत्र जांच शिविर, 28 अपे्रल को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन, रिफ्लेक्टर लगाना, स्कूली वाहन चालकों को प्रशिक्षण, 29 अपे्रल को नेत्र जांच शिविर व रोड शो तथा 30 अपे्रल को सूचना केन्द्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जाएगा।

महिला अभ्यर्थियों के लिए कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को
अजमेर, 21 अप्रेल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखूपुरा में महिला अभ्यर्थियों के लिए हीरो मोटो कॉर्प द्वारा कैम्पस इन्टरव्यू 23 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखूपुरा के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में कैम्पस इन्टरव्यू नीमराना अलवर की हीरो मोटो कॉर्प द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें फीटर, मशिनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्टि्रशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ड्राफ्टमेन मैकेनिक व्यवसाय में प्रशिक्षित महिलाए भाग ले सकती है। अभ्यर्थी 2016 एवं 17 में उत्तीर्ण अथवा वर्ष 2018 की परीक्षार्थी होनी चाहिए। इन्टरव्यू में सफल महिलाओं को 11 हजार 615 के प्रशिक्षण मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!