जैन सोशल ग्रुप की भगवान बाहुबली यात्रा 26 मई से

अजमेर, 21 अप्रेल, 2018
श्रवणबेलगाला स्थित गोम्टेश्वर बाहुबली के 12 वर्षो बाद होने वाले महामस्तकाभिषेक के लिए जैन सोशल ग्रुप अजमेर का 70 सदस्यीय दल 26 मई को जयपुर स्थित सांगानेर वाले बाबा भगवान आदिनाथ के दर्शन करके एयरपोर्ट से बैंगलुरू के लिए रवाना होगा। 27 मई को 52 फुट ऊॅंची विशाल व भव्य प्रतिमा के पंचामृत कलशाभिषेक करेगा। ग्रुप के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि यात्रा की तैयारियों के लिए छतरी योजना आंतेड में एक बैठक रखी गई, जिसमें यात्रा का रूपरेखा बताते हुऐ सुझाव आमंत्रित किये गऐ।
सचिव रूपश्री ने बताया कि महामस्तकाभिषेक के बाद हैलिविड, धर्मस्थल, बैनूर, हुमंच पदमावती, वारंग का जल मंदिर, कारकल, जैन काशी मुडबद्री, कुर्ग व मैसूर के मंदिरों व आस-पास के दर्शनीय स्थलों के दर्शन करके 1 जून को बैंग्लुरू से अजमेर के लिए वापस प्रस्थान करेगा। व्यवस्था के हिसाब से आवश्यक समितियॉं बनाई गई है, जिसमें सुभाष बड़जात्या, मनोज कासलीवाल, मनोज जैन, सुनील दोषी, नरेश गंगवाल, राजेश बोहरा, अनिल पाटनी, राजकुमार पाटोदी, अनिल दोषी आदि को शामिल किया गया है।
बैठक में सुरेन्द्र पाण्डया, इंदू जैन, अनिता सोनी, अंजू पाटनी, निरू बड़जात्या, प्रमिला दोषी, वीनू गंगवाल, संतोष पांड्या, शोभा दोषी, रेखा पाटोदी, रीना बोहरा आदि उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष संजय सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(संजय सोनी)
अध्यक्ष, जैन सोशल ग्रुप, अजमेर
9829215242

error: Content is protected !!