पृथ्वीराज जयन्ती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम

गोष्ठी, प्रतियोगिताएं, योग प्रभात फेरी, मैराथन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर 22 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की बैठक रसोई बैंक्वट हॉल स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गयी। जिसमें देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम 29 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित किये जायेगें। जयन्ती का मुख्य कार्यक्रम ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 12 मई, 2018 को सांय 6 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में तारागढ़ अजमेर पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। जयन्ती के अवसर पर अन्य कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, योग शिविर, देश भक्ति गायन, चित्रकला, रंगरंगीलो कूड़ादान, एयर राईफल, पिस्टल शुटिंग, तीरंदाजी, हॉकी लीग, मैराथन दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं व संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के 15 दिवसीय कार्यक्रमों में 29 अप्रैल को प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी, 30 अप्रैल से 4 मई, प्रातः 5.30 बजे योग शिविर बास्केटबॉल ग्राउण्ड सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम चन्द्रवरदाई नगर में, 2 से 4 मई, प्रातः 6 बजे सम्राट् पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता हॉकी ग्राउण्ड सम्राट पृथ्वीराज स्टेडियम चन्द्रवरदाई नगर में, 4 मई, प्रातः 9 बजे देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता राजकीय केन्द्रिय बालिका विद्यालय, पुरानी मण्डी (सेन्ट्रल गर्ल्स) में, 5 मई, सांय 5 बजे संगोष्ठी विषय ‘शोर्य के प्रतिक हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ राजकीय राजपुताना संग्रहालय नया बाजार में, 6 से 9 मई, प्रातः 8 बजे चतुर्थ सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग, रायफल शूटिंग, पीस्टल शूटिंग 7 से 9 मई, प्रातः 8 बजे आरची ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2018 तीरंदाजी प्रतियोगिता करणी शूटिंग एकेडमी, ग्लोबल कॉलेज के पीछे, लोहागल रोड पर, 7 मई, प्रातः 9 बजे रंगभरो प्रतियोगिता राजकीय मोईनिया इस्लामिया उ.मा. विद्यालय, स्टेशन रोड़, 10 मई, प्रातः 9 बजे रंग रगीलो कूड़ादान प्रतियोगिता (डस्टबीन पर चित्रकला) सूचना केन्द्र पर, 11 मई, प्रातः 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज मैराथन दौड़ पटेल मैदान से, मुख्य कार्यक्रम देशभक्ति, सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण 12 मई, सांय 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक तारागढ़ पर आयोजित किया जायेगा।
जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।
बैठक में सुनील दत्त जैन, कंवल प्रकाश किशनानी हरीश झामनाणी, नवलराय बच्चाणी, नवीन सोगानी, प्रहलाद शर्मा, देवेन्द्र सिंह शेखावत, मुकेश कुमार खींची, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, तुलसी सोनी, मोहन लालवाणी, उमेश वैष्णव, दिलीप पारीक, विशाल वर्मा, लोकमल गोयल, सत्यनारायण साहू, सुनील अरोडा, हरीश कुमार बेरी, जितेन्द्र जोशी, भैरूलाल गुर्जर, मनोज वर्मा, लीना विश्वा, महेश लखन, श्यामलाल वर्मा, रमेश एच. लालवाणी, श्रीमति योगबाला वैष्णव, गौरव उपाध्याय, रवीन्द्र सिंह, चन्द्रकांत प्रजापति, संजय कुमार सेठी, प्रदीप वर्मा, ईसर भम्भाणी, प्रकाश मूलचंदाणी, मनोज कुमार डीडवानिया, मनोज सेन, चन्द्रभान प्रजापति उपस्थित थे।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!