यातायात सप्ताह के तीसरे दिन हुआ यातायात कर्मियों का मेडिकल टेस्ट

यातायात सप्ताह के तीसरे दिन हुआ यातायात कर्मियों का मेडिकल टेस्ट द्य पंचशील स्तिथ शेत्रपाल अस्पताल में हो रहा है टेस्ट द्य इस मौके पर पुलिस कप्तान राजेंद्र चौधरी व् ट्राफिक डिप्टी प्रति चौधरी भी मोजूद द्य सिटी रिपोर्ट द्य यातायात् सप्ताह के तीसरे दिन आज पंचशील स्तिथ शेत्रपाल अस्पताल में यातायात कर्मियों का मेडिकल टेस्ट किया गया द्य इस मौके पर पुलिस कप्तान राजेंद्र चौधरी व् ट्रेफिक डिप्टी प्रीती चौधरी भी मोजूद रही द्य प्रीति चौधरी ने बताया की यातायात कर्मी पुरे दिन धुप व् धुल में रहते है तो उन्हें बी कोई न कोई बीमारी घेर ही लेती है द्य इसके लिए आज शेत्रपाल अस्पताल की तरफ से मुफ्त मेडिकल टेस्ट सभी ट्रेफिक कर्मियों का करवाया गया
सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली जन चेतना रैली हुई
बड़ी संखिया में लोग हुए शामिल लोगो को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मुखर्जी उद्यान के स्थित बुधवार को जनचेतना रैली को जिलाकलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे हाथों में सड़क सुरक्षा स्लोगन के तख्तियां लेकर चल रहे थे । यातायात विभाग सिपाही बाइक रैली के आगे चल रहे थे । यह रैली चौराहे होती हुई कंट्रोल रूम यातायात प्रदर्शनी के यंहा समाप्त हुई । जिलाकलेक्टर मुकतानन्द अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालना करना चाहिए । जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन आचार्य व एनजीओ के प्रतिनिधिएयातायात विभागएपरिवहन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!