घोषणाओं व निर्देशों संबंधी विकास कार्य हों समय पर पूर्ण

बीकानेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री निर्देश व सुराज संकल्प से संबंधित विकास कार्य, पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किए जाने सुनिश्चित हों, जिससे जिले का चहुंमुखी विकास हो सके।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री निर्देश व सुराज संकल्प से संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री घोषणा- बैठक में बताया गया कि नागणेचीजी मंदिर में चारदीवारी, शौचालय व लाइब्रेरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है। न्यास द्वारा यहां सड़क निर्माण कार्य करवा दिया गया है, जिला कलक्टर ने यहां लैंड स्कैपिंग किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि एकीकृत आयुष चिकित्सालय निर्माण हेतु निविदा जारी कर दी गई है। नंदी गौशाला हेतु भूमि नगर निगम को हस्तान्तरित की जा चुकी है। अमृत योजना के अन्तर्गत शिवबाड़ी क्षेत्र में सीवरेज कार्य हेतु निर्माण कार्य प्रगतिरत है। डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आरएसआरडीसी द्वारा मल्टीजिम हॉल, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल ग्राउन्ड एवं क्रिकेट पिच का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। डूंगर महाविद्यालय में बास्केट बॉल व वॉलीबॉल कॉर्ट के निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को 1 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
मुख्यमंत्री निर्देश- बैठक में बताया गया कि गंगाशहर व शेष रहे क्षेत्रों में सीवरेज सिस्टम हेतु कार्य प्रगति पर है। न्यास द्वारा शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पौधारोपण व लैंड स्केपिंग का कार्य करवाया गया है। अमृत योजना के तहत शहर के मुख्य पाकोर्ं को विकसित करने हेतु सर्वे कार्य प्रगति पर है। निगम द्वारा नगरीय क्षेत्र के नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से करवाया जा रहा है। एनजीओ व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा निगम के 40 वार्डों में घर-घर से कचरा संग्रहण कर इसे संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाया जा रहा है।
बजट घोषणा- इसके तहत बताया गया कि देशनोक स्थित श्रीकरणी माता पैनोरमा निर्माण व यहां सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पीबीएम अस्पताल के जनाना चिकित्सालय के नवीन भवन का शेष रहा निर्माण कार्य, 150 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशलिटी विंग का निर्माण कार्य व टर्सरी कैंसर केयर सेंटर का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। निःसंतान दंपतियों के इलाज हेतु जिला चिकित्सालय पर आईवीएफ सेंटर संचालित किया जा रहा है। बीछवाल बायोलोजिकल पार्क में चारदीवारी व सर्विस रोड कार्य करवा लिया गया है व 2.50 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों के टेण्डर हो गये हैं।
सुराज संकल्प- बैठक में बताया गया कि बीकानेर की ऊन मंडी, कृषि उपज मंडी का चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। फव्वारा सिंचाई पद्धति से खेतों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कोलायत लिफ्ट, गजनेर लिफ्ट व बांगड़सर लिफ्ट नहरों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ. आसु सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन कुमार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास रचना भाटिया, निगम उपायुक्त राष्ट्रदीप यादव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

गुणवत्तायुक्त विद्युत सप्लाई, नए कनेक्शनों, नए सब स्टेशनों से आमजन को मिली राहत
जिला स्तरीय विद्युत मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 25 अप्रैल। जिला स्तरीय विद्युत मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने निर्बाध विद्युत सप्लाई, ऊर्जा संरक्षण, विद्युत सप्लाई की गुणवत्ता, विद्युत उपभोक्ता संतुष्टि आदि बिन्दुओं सहित विद्युत विभाग द्वारा क्रियान्वित हो रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।
नये कनेक्शन- बैठक के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में जलदाय योजनाओं ( जिसमें 23 आर.ओ.प्लान्ट शामिल हैं) के कुल 83 विद्युत कनेक्शन जारी किये गये। सामान्य श्रेणी के 2 हजार 543 कृषि कनेक्शन व अनुसूचित जाति वर्ग के तहत 743 नये कनेक्शन जारी किये गये। वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 10 हजार 684 बीपीएल एवं 10 हजार 540 सामान्य घरेलू कनेक्शन जारी किये गये। इसी प्रकार बूॅंद-बूॅंद एवं अनुसूचित जाति श्रेणी (तत्काल प्राथमिकता) के कुल 890 आवेदकों को मांगपत्र जारी कर दिये गये हैं। शेष 2 हजार 44 आवेदकों को इसी माह में मांगपत्र जारी करने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बीपीएल एवं सामान्य घरेलू आवेदकों को अधिकाधिक संख्या में विद्युत कनेक्शन जारी किये जा रहे हैं। सौभाग्य योजना के तहत चयनित जिले के 31 गांवों में प्रत्येक घर तक विद्युत आपूर्ति पहुचाने के क्रम में गत 10 दिनों में 850 घरेलू कनेक्शन बीपीएल एवं सामान्य श्रेणी में जारी किये जा चुके हैं।
राजस्व वसूली- जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल राजस्व व निर्धारण राशि 173240.73 लाख रूपए के विरूद्ध 175069.91 लाख रूपए की प्राप्ति की गई जो कि 101.06 प्रतिशत है। आलोच्य वर्ष में प्रसारण एवं सम्प्रेषण हानि 22.47 प्रतिशत एवं एकीकृत प्रसारण एवं वाणिज्यिक हानि 21.65 प्रतिशत रही जो कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के सापेक्ष 0.21 प्रतिशत कम थी।
बनेंगे नये सब स्टेशन- बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले में 33/11 केवी के 10 सब-स्टेशन एवं दो 132 केवी जीएसएस छत्तरगढ़ एवं भामटसर में स्थापित कर चालू कर दिये गए हैं, जिससे सम्बन्धित क्षेत्र में पर्याप्त वोल्टेज सुधार एवं ट्रिपिंग में कमी दर्ज हुई है।
जिले में नये कृषि आवेदकों के कनेक्शन जारी होने से आने वाले सम्भावित विद्युत भार का आंकलन 300 मेगावाट किया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु जिले में 33/11 केवी के 17 नये सब-स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 12 सब-स्टेशन के प्रस्ताव निगम स्तर पर स्वीकृत किये जा चुके हैं एवं शेष 5 सब-स्टेशन के प्रस्तावों की स्वीकृति अगले सप्ताह के अन्दर कर दी जायेगी। इसी प्रकार 132 केवी सब-स्टेशन लालमदेसर व पॉंचू में नये पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर अतिरिक्त भार की आपूर्ति की जायेगी। 132 केवी जीएसएस शेरेरा, कितासर, बज्जू एवं छत्तरगढ़ में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर के प्रस्ताव भिजवाये जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले में शेखसर एवं आरडी 710 (सूरासर) में 132 केवी के नये जीएसएस जून 2018 एवं जुलाई 2018 तक चालू किया जाना प्रस्तावित है। इससे इन क्षेत्रों में भी वोल्टेज सुधार होगा एवं ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।
चलेगा विशेष अभियान- जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाईनों की ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता (जि.वृत्त) ने बताया कि 26 अप्रैल से 26 मई तक ग्रामीण इलाकों में विद्युत तन्त्र के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाकर लाईनों एवं ट्रांसफार्मर के दुरूस्तीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा, जिससे आगामी मानसून अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की सन्तोषजनक आपूर्ति सुनिश्चित हो जायेगी।
बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता हवा सिंह, अधीक्षण अभियंता एस के जैन, अधिशासी अभियंता एन के माथुर व वी आई परिहार, सहायक अभियंता गोपेश शर्मा उपस्थित थे।

न्याय आपके द्वारः एडीएम-प्रशासन होंगे नोडल अधिकारी, उपखण्ड स्तर पर प्रभारी नियुक्त
बीकानेर, 25 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2018 के तहत एक मई से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रत्येक उपखंड या तहसील वार शिविरों के लिए शिविर प्रभारी व सहायक शिविर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सम्बंधित उपखंड अधिकारी को शिविर प्रभारी तथा सम्बंधित तहसीलदार को सहायक शिविर प्रभारी बनाया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में निष्पादित होने वाले प्रकरणों को पूर्व में ही चिन्हित करवाने तथा अग्रिम दल द्वारा शिविर से दो दिन पूर्व ही मौके पर जाकर प्रकरणों की पूर्ण रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, शिविर के दौरान अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जा सके।

राजस्व लोक अदातलों में होंगे ये कार्य
गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53,88, 188, 183 के तहत दर्ज मुकदमें व इजराज के प्रार्थना पत्र, पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान, भू राजस्व अधिनियम 1965 की धारा 136 के तहत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामान्तरकरण तथा धारा 91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलें, बंद रास्ता खुलवाने, संकडे़ रास्तों का अतिक्रमण, नए रास्ते, पारिवारिक कृषि भूमि के सहमति से विभाजन, गैर खातेदारी से से खातेदारी, राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण नए राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तैयार कराने आदि से सम्बंधित कार्य संपादित किए जाएंगे।

जाट रेजीमेंट रिकॉर्ड कार्यालय द्वारा आयोजित होगा समस्या समाधान शिविर
बीकानेर, 25 अप्रैल। जाट रेजीमेंट रिकॉर्ड कार्यालय द्वारा 1 मई को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में जाट रेजीमेंट से सम्बंधित गौरव सेनानियों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकार बी के मजूमदार ने बताया कि शिविर का आयोजन सैनिक विश्राम गृह में होगा।

निविदाएं अपरिहार्य कारणों से निरस्त
बीकानेर, 25 अप्रैल। पुलिस लाईन बीकानेर द्वारा सरकारी घोड़ों के लिए खाद्य सामग्री व सेवन घास क्रय करने के लिए अनुबंध के आधार पर सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। यह 8 मई को दोपहर 2 बजे तक विक्रय किए जाकर 9 मई को सायं 5 बजे तक प्राप्त की जानी थी, इन्हें अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!