पेड़ हटाने के विरोध में युवक चढ़ा टंकी पर

अजमेर कोटा रोड पर स्थित पुराने डाक बंगले में बनी बड़ी पानी की टंकी पर एक युवक ने चढ़कर आत्म हत्या करने की कोशिश की।इस सूचना ने पूरे प्रशासन को हरकत में ला दिया।देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ मोके पर लग गई।तमाम मीडिया भी वंहा पंहुच गया और नीचे से ही समझाइश का प्रयास किया।इससे पूर्व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह पता लगाया कि आखिर मुहम्मद असलम नाम का यह युवक टंकी पर चढ़कर जान देने पर क्यो आमदा है।सामने आई जानकारी के अनुसार असलम ने वर्षो पूर्व एक नीम का पेड़ लगाकर उसकी परवरिश की थी जिससे नीम का पेड़ बड़ा होकर आसपास के लोगो को छाया प्रदान करने लगा था।विगत रात्री जेसीबी से उक्त पेड़ को हटा दिया गया जिससे क्षुब्द होकर मुहम्मद असलम ने यह कदम उठाया।असलम का कहना है कि पास के दुकानदार द्वारा रात के अंधेरे में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसकी पुष्टि पास के मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है।पुलिस और प्रशासन की लगभग ढाई घंटे की मशक्कत और उप खंड अधिकारी नीरज मीना की समझाइश रंग लाई और असलम टंकी से नीचे उतार गया।नीचे उतरते ही पुलिस ने आत्म हत्या के प्रयास में उसको गिरफ्तार करके उप खंड अधिकारी के सम्मुख पेश किया।उप खंड अधिकारी द्वारा मोहम्मद असलम को15000 के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

error: Content is protected !!