अधिकारी आहत को तुरन्त राहत प्रदान करे-गौतम

संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज सरवाड़ उपखण्ड के सतोलाव में त्तल सेवा केंद्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर में पहुचकर जायजा लिया व अधिकारियों शिविर में आये हुए प्रकरणो को ततपरता से हल करके आहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गेस् कनेक्शन भी वितरित किये,
गौतम ने भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गेस कनेक्शन भी वितरित किये व कहा कि रधान मन्त्रि नरेंद्र मोदी ने गतमिन महिलाओं को धुंए से बचाने के लिए पहली बार यह योजना प्रारम्भ की है जिससे महिलाओं को आंखों की बीमारी से मुक्ति मिले
प्रारम्भ में अतिथियो का ग्रामवशियो द्वारा स्वागत किया गया,शिविर में उपखण्ड अधिकारी सूरज सिंह नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

शतचंडी महायज्ञ में की शिरकत,
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज सरवाड़ में बँकया माताजी मंदिर में हो रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए व आशीर्वाद लिया,इस मौके पर यज्ञ समिति द्वारा गौतम का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।संसदीय सचिव गौतम ने यज्ञ समिति को इक्कीस हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की।इस मौके पर विजय शंकर मूंदड़ा,भगवान भट्ट,हेमजी गुर्जर जडाना, राजकुमार अग्रवाल,रामस्वरूप प्रजापत,हरि गोड़, रामनिवास महाराज,रामभँवर माली सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!