पांचवा सिन्धी बाल संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ अजयनगर में

अजमेर 22 मईं। अजमेर महानगर में दस सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी संतो महात्माओं के आर्शीवाद के साथ पंचायतों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है और सभा भाषा के साथ सभ्यता संस्कृति व सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की पुस्तकों का प्रकाशन करवाकर युवाओं को जोड रही है। उक्त विचार भारतीय सिन्धु सभा की ओर से आयोजित अजयनगर स्थित पार्वती उद्यान में पांचवे सिन्धी बाल संस्कार शिविर के शुभारंभ अवसर पर संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किये।
कार्यक्रम का शुभारम भारत माता, सिन्ध ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के शंकर सबनाणी,समाजसेवी नारायणदास हरवाणी प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, पार्षद मोहन लालवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, रमेश लख्याणी ने किया। बच्चों ने सिन्धी अबाणी ब्ोली और रख त मुहिजे लाल से पाणे पूरी कन्दो…सहित कई सिन्धी गीतों की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने दी। स्वागत भाषण भगवान पुरसवाणी ने एवं आभार रमेश वलीरामाणी ने किया। मंच संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया। संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 118 विद्यार्थियों को शिक्षण और गीत संगीत के साथ खेलकूद करवाये।
इस अवसर पर खियाल मंगलाणी, राजेश वाधवाणी, गुल छताणी, नरेश टिलवाणी ने खेलकूद और मोनिका छताणी, जानकी आसवाणी, हिना टेकवाणी, वन्दना खत्री, मुस्कान कलवाणी, मोनिका बच्चाणी, हिना परियाणी, रेनू धनवाणी, सपना वलीरामानी, सजना गोपलाणी, जया भाटिया ने प्रशिक्षण दिया।
झूलेलाल मन्दिर वैशाली नगर में हुया योग व खेलकूद का आयोजन
झूलेलाल मन्दिर चौरिसयावास में चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में चौथे दिन दौलतराम थदाणी व नवलरायण बच्चाणी ने योग करवाये व प्राकृतिक चिकित्सा का ज्ञान करवाया। किशन केवलाणी, श्रीमति मंजू लालवाणी, प्रकाश जेठरा, पुरषोतम जगवाणी ने शिक्षण करवाया। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में बच्चों की ज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन
शिविर के दूसरे दिवस में शिक्षक लक्षमण कोटवाणी के साथ भावना, श्रीमति कोशिल्या कोटवाणी ने ज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजनव गीत संगीत के साथ नाटक शिक्षण किया गया।
(रमेश वलीरामाणी) प्रचार मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!