कलेक्ट्रेट परिसर में बांधे परिण्डे

अजमेर, 24 मई। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। इसमें चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान ने सहयोग प्रदान किया।
चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सेवा संस्थान की सचिव श्रीमती हेमलता अगनानी ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों का जीवन एवं पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से शहर में परिण्डे लगाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में परिण्डे बाँधे गये। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आरती डोगरा ने परिसर में पेड़ो पर परिण्डे बाँधकर उनमे जल डाला। कलेक्ट्रेट में कार्यरत भगवती प्रसाद और नाथू ने परिण्डो में रोजाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर रमेश अगनानी, प्रभुसिंह, शिवजी लाल, अनिल रावत, भगवती प्रसाद और नाथू आदि उपस्थित थे।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
386 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत गुरूवार को ब्यवार के दुर्गावास में 386 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक अदालत के प्रभारी अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर स्तर पर 4 एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर 5 प्रकरण निस्तारित किए गए। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें विभाजन के 2, खातेदारी घोषणा के एक, पत्थरगढ़ी के एक तथा अन्य 2 है। तहसीलदार स्तर पर 371 प्रकरण निस्तारित हुए । इनमे से नामांतरण के 40, खाता दुरूस्ती के 2, सीमाज्ञान के 11, धारा 251 के एक, राजस्व नकले 35 एवं अन्य 280 है।

केकड़ी क्षेत्र के लिए पुष्पा सिंह पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त
अजमेर 24 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सफल संचालन के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उप निदेशक श्रीमती पुष्पा सिंह को केकड़ी क्षेत्र की 31 ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति के धूंधरी, घटियाली, खवास, खेजड़ी, बघेरा, बाजटा, कणोज, कादेड़ा, कालेड़ा, कृष्ण गोपाल कालेड़ा कंवरजी, कुशायता, मोलकिया मेहरूकलां, मेवदाकलां, भीमडावास, भराई, पीपलाज, पारा, प्रान्हेडा, सरसडी, सावर, सदारा, सलारी, देवगांव, चीतिवास, जूनियां, टांकावास, अलोली, गोरधा, गुलगांव, लसाड़िया ग्राम पंचायतों में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविरों का पर्यवेक्षण श्रीमती पुष्पा सिंह करेगी।

मानव अधिकार आयोग के सचिव का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 24 मई। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग की सचिव निवेदिता मेहरू 25 मई को दोपहर 12.30 बजे बालिका गृह एवं 26 मई को प्रातः 11.30 बजे नारी निकेतन का निरीक्षण करेंगी।

error: Content is protected !!