योग दिवस पर होंगे कई आयोजन

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का योग चेतना विभाग करेगा आयोजन
अजमेर ! चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग एवं मानव चेतना विभाग द्वारा समारोह पूर्वक मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन के तहत 1 जून 2018 को प्रातः 11 बजे दैनिक जीवन में योग के महत्व पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विभाग के पतंजलि भवन में किया जा रहा है जिसमें सभी उम्र के व्यक्ति भाग ले सकेंगे। योग विभाग प्रभारी ए जयन्ती देवी ने बताया कि इस निबंध प्रतियोगिता में निःशुल्क पंजीकरण के लिए शहर के नागरिक दूरभाष संख्या 9414499727 पर डॉ. लारा शर्मा को अपना नाम लिखा सकते हैं। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 21 जून को प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
डॉ जयन्ती ने बताया कि इसी क्रम में योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा 7 जून को प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय में योगानन्द महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय भारतीय संस्कृति एवं योग समन्वय होगा।

डॉ. लारा शर्मा
योग एव मानव चेतना विभाग
मदसविवि, अजमेर

error: Content is protected !!