सरकार किसान वर्ग के हितों के प्रति संवेदनशील है

केकड़ी
राजस्थान सरकार द्वारा घोषित फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित ऋण माफी प्रमाणपत्र वितरण शिविर आज नगर पालिका रंगमंच पर सम्पन्न हुआ ,समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर जिला प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना थे व अध्यक्षता संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने की व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,सीसीबी चेयरमेन मदन गोपाल चोधरी,केकड़ी पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी,देहात जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,जिलाधीश आरती डोगरा व हगामी लाल चोधरी थे।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत बैंक अध्यक्ष मदन गोपाल चोधरी,अतिरिक्त रजिस्ट्रार जीएल गुप्ता,योगेंद सिंह शक्तावत,शिवराज चोधरी,मंजू जेन,घीसू लाल,वीके माहेश्वरी,विनोद गुप्ता ने किया,
,मुख्य अतिथि हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि राजस्थान सरकार ही गांव गरीब किसान मजदुर की हितेषी है जिसने किसानों को राहत प्रदान करने व योजनाओ का लाभ सीधा पहुचाने के लिए जीरो बेलेंस पर खाते खोले ओर उन खातों में किसानों की सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा योजना से जोड़ा जिससे किसी दुर्घटना में मुखिया की मृत्यु के बाद उसके परिवार को सुरक्षा मिले, यही नही सरकार ने आपदा राहत में खराबे के मापदंड बदले,ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च मध्यमिक विद्यालय खोले,गौरवपथ बनायें,पशु चिकित्सालय खोले राजस्व समस्याए दूर करने के लिए न्याय आपके द्वार शिविर लगाए,ओर अब सबसे महत्वपूर्ण योजना किसानों के पचास हजार तक के ऋण माफी की घोषणा की तो विपक्ष ने कहा कि ये हो नही सकता पर यदि करने वाले में होंसला हो और योजना हो तो सब सफलता पूर्वक हो सकता है ये हमारी सरकार ने करके दिखाया है और आज इस ऋण माफी के प्रमाणपत्र काश्तकारों को देकर एक नया इतिहास् बनाया है ऋण माफी के साथ ही ऋणी किसान को राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख का बीमा कवर भी मिलेगा,
कार्यक्रम अध्यक्ष सन्सदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान के हित में राजस्थान सरकार ने ओलावृष्टि के समय 50 प्रतिशत से अधिक खराबे के नियम को बदला व कम खराबे पर ही किसानों को मुआवजे के नियम बदलवाए जिससे केकड़ी में 110 करोड़ रुपये काश्तकारों को मुआवजा मिला,किसानों को मंडी में किसान कलेवा योजना के तहत 5 रु में भरपेट भोजन मिलता है,पहले फसल ऋण माफी केंद्र सरकार द्वारा की जाती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में पहली बार राज्य सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी योजना प्रारम्भ की है, गांव ढाणी तक विकास के कार्य हुए गांव गांव तक सड़क,बिजली, पानी स्कुलो में कमरे बनाये,उच्च माध्यमिक स्कूल हर पंचायत में खोले जिससे गांव में ही गरीब काश्तकार के बच्चे पढ़लिख कर आगे बढ़े व खासकर बेटियों को पढ़ाई बीच मे ही नही छोड़नी पड़े,इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन व योजना की जानकारी देते हुए सीसीबी चेयरमैन मदन गोपाल चोधरी ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र की विजय वृहत सहकारी समिति केकड़ी,शंकर सहकारी समिति जूनियाँ व ग्राम सहकारी समिति सरसडी के कुल 1182 लघु किसानों को चार करोड़ सत्तावन लाख रुपये के ऋण राजस्थान सरकार द्वारा माफ किये जाकर आज ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे है,समारोह को पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी,देहात जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल ने भी सम्बोधित किया,समारोह में अतिथियों द्वारा पात्र काश्तकारों को ऋण माफी प्रमाणपत्र सौंपे गए,अतिरिक्त रजिस्ट्रार जीएल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
संचालन नाथूलाल शर्मा ने किया,

error: Content is protected !!