मुख्य राइजनिंग पाइप लाइन से हटाए दर्जनभर अवैध कनैक्षन

जलदाय महकमे ने सरवाड फतेहगढ मुख्य राइजनिंग पाइप लाइन से हटाए दर्जनभर अवैध कनैक्षन,
फतेहगढ,सरसुन्दा,जतीपुरा के ग्रामिणो को मिलेगी राहत,

सरवाड से फतेहगढ के मध्य मुख्य राइजनिक लाइन से अवैध कनेक्षन हटाते हुए जलदाय कर्मचारी-षंकर खारोल।
सूरजपुरा खारोलन्यूज सर्विस 5जून2018
सरवाड पम्प हाउस से फतेहगढ जा रही राइजनिक पाइप लाइन पर दर्जनभर अवैध कनेक्षन करके पानी चोरी करने से र्प्याप्त सप्लाई नही होने से फतेहगढ,जतीपुरा,सरसून्दा के ग्रामिणो को पेयजल समस्या सामना करना पड रहा था। जलदाय विभाग के कनिश्ठ अभियंता षंकरलाल लाम्बा के नेतृत्व मे जलदाय विभाग की टीम ने सरवाड से फतेहगढ जा रही मुख्य राइजनिक पाइप लाइन पर कार्यवाही करते हुए बारह दर्जन भर अवैध कनेक्षन हटाए। कनिश्ठ अभियंता षंकरलाल लाम्बा ने बताया कि ग्रामीण बिसलपुर जल योजना फतहगढ के अन्तर्गत सरवाड पम्प हाउस से फतेहगढ मुख्य राइजनिक पाईप 150 एमएम डीआई पर दर्जनभर अवैध कनेक्षन कर रखे थे। अवैध कनेक्षन से पानी चोरी करने से र्प्याप्त पेयजल सप्लाई नही होने से फतेहगढ, सरसुन्दा, जतीपुरा के ग्रामिणो को पेयजल समस्या का सामना करना पड रहा था। मंगलवार को जलदाय विभाग ने कार्यवाही करते हुए कनिश्ठ अभियंता षंकरलाल लाम्बा के नेतृत्व जलदाय विभाग की टीम ने सरवाड से फतेहगढ के मध्य मुख्य राइजनिग पाइप लाइन से दर्जनभर बारह अवैध कनेक्षन हटाए। इस दौरान जलदाय विभाग कर्मचारी अब्दुल जब्बार,योगेष कुमार,संवेदक कर्मचारी रतन,भैरू,पप्पु माली,सुनिल आदि मौजूद थै।

error: Content is protected !!