प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

पीटीईटी 2018 एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया है कि पीटीईटी 2018 एवं 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा दिनांक 13 मई 2018 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई गई थी। उक्त परीक्षा का परिणाम आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली के द्वारा घोषित किया गया। प्रो. विजय श्रीमाली ने सही 1.00 बजे लैपटॉप पर बटन दबाकर परीक्षा परिणाम ऑनलाईन जारी किया। परिक्षा परिणाम जारी होने के समय पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रोतो दत्ता उपस्थित थे। परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात् विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली एवं समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करवाने हेतु पुलिस प्रशासन, अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों सहित परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारी/शिक्षक एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में कुल 280532 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 262843 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे तथा कुल 17689 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे।
पीटीईटी परीक्षा में प्रथम तीन स्थान कला संकाय के अभ्यर्थियों द्वारा अर्जित किये गये जिनमें प्रथम स्थान पर रविन्द्र दान जिला जैसलमेर ने 522 अंक प्राप्त कर अर्जित किया तथा द्वितीय स्थान पर 520 अंकों के साथ श्री आशीष लबाना, जिला डूंगरपुर रहे। तृतीय स्थान पर 517 अंक प्राप्त कर शक्ति सिंह, जिला जोधपुर ने प्राप्त किया।
कला संकाय में महिला वर्ग में 513 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर एकांकी अग्रवाल जिला बारां, द्वितीय स्थान पर 501 अंक लाकर ज्योति शर्मा, जिला नागौर तथा तृतीय स्थान पर 494 अंक लाकर जूही अग्रवाल, जिला बारां रही।
वाणिज्य संकाय में सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान पर 519 अंक प्राप्त कर श्री विक्रम पाराशर जिला पाली, द्वितीय स्थान पर 480 अंक प्राप्त कर अम्बे उपाध्याय आगरा के एवं तृतीय स्थान पर 476 अंक प्राप्त कर राहुल खण्डेलवाल जिला अलवर ने प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर 480 अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर 459 अंक प्राप्त कर रीमा चतुर्वेदी, जिला अजमेर एवं तृतीय स्थान पर 458 अंक प्रापत कर हेमलता जिला बाड़मेर रही।
विज्ञान संकाय में सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान पर 504 अंक प्राप्त कर दिनेश कुमार जिला बाड़मेर रहे द्वितीय स्थान पर 502 अंक प्राप्त कर सीमा पाल मुज्जफरपुर एवं तृतीय स्थान पर 501 अंक प्राप्त कर दीपिका जिला बाड़मेर रहीं।
विज्ञान संकाय में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर 502 अंक प्राप्त कर सीमा पाल जिला मुज्जफरनगर, द्वितीय स्थान पर 501 अंक प्राप्त कर दीपिका जिला बाड़मेर एवं तृतीय स्थान पर ज्योति कुमारी जिला भरतपुर रहीं।

4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए.बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2018 में कुल 63295 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से कुल 58024 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 5271 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा परिणाम में बी.ए. बी.एड. प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान पर 475 अंक प्राप्त कर गोविन्द कुमार जिला बारां रहे तथा द्वितीय स्थान पर 472 अंक प्राप्त कर अभीषेक प्रजापति जिला भीलवाड़ा एवं तृतीय स्थान पर 467 अंक प्राप्त कर जोगाराम जिला बाड़मेर रहे।
महिला वर्ग में प्रथम तीनों स्थानों पर दो दो अभ्यर्थी रहे जिनमें प्रथम स्थान पर 464 अंक प्राप्त कर पूजा यादव जिला जयपुर एवं पूनम मेहरा जिला पाली रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर 459 अंक प्राप्त कर सुमन कंवर जिला जयपुर एवं हर्षिता पालीवाल जिला जोधपुर रहीं। तृतीय स्थान पर 456 अंक प्राप्त कर सरिता कुमारी जिला सीकर एवं सुमन चौधरी जिला नागौर रहीं।
बी.एससी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग प्रथम स्थान पर मनोज कुमार जिला जालौर ने 498 अंक प्राप्त किये द्वितीय द्वितीय स्थान पर अशोक कुमार चौधरी जिला जयपुर ने 478 अंक प्राप्त किये वहीं तृतीय स्थान पर रोहित नागर जिला टौंक ने 474 अंक प्राप्त किये।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर ग्रेसी सिंह राजवी जिला चुरू ने 472 अंक प्राप्त किये द्वितीय स्थान पर 470 अंक प्राप्त कर प्रमिला जिला बाड़मेर रहीं तथा तृतीय स्थान पर 469 अंक प्राप्त कर भावना दुबे जिला भरतपुर रहीं।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि जैसे ही विश्वविद्यालयों एवं राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष प्रवेश दी जाने वाली महाविद्यालयों की सूची प्राप्त होगी वैसे ही काउंसलिंग प्रारंभ कर दी जाएगी। काउंसलिंग हेतु सभी अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। काउंसलिंग के पश्चात् उनके वरियता, श्रेणी एवं प्राप्त अंकों के आधार पर महाविद्यालयों का आवंटन किया जायेगा।
सभी अभ्यर्थी अपने दिये गये विवरणों की भली भाँती जांच कर लें यदि उनके विवरण में किसी प्रकार का कोई संशोधन हो वे काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व अपने संशोधन करवा लें।
परीक्षा परिणाम पीटीईटी की वैबसाईट www.ptetmdsu2018.com पर उपलब्ध हैं। वैसे सर्वर पर लोड नहीं पड़े इसलिए सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम एस.एम.एस. के माध्यम से भी भिजवाया जा चुका है। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पीटीईटी के दूरभाष सं. 0145-2787083 अथवा वैबसाईट पर प्रदर्शित हैल्पलाईन नम्बरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक

error: Content is protected !!