अभिरुचि शिव बालक बालिकाओं के भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित होते हैं

केेेकडी / भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर का शुभारंभ आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में हुआ उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अनीता भाटी रही भाटी ने इस शिविर को शहर के बच्चों व महिलाओं के लिए उपयोगी बताते हुए परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि भाटी व प्रशिक्षकों का अपर्णा व तिलक लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन आभा बेली ने किया उन्होंने बालिका विद्यालय भवन शिविर के लिए उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया शिविर के प्रथम दिन 120 रजिस्ट्रेशन हुए कार्यक्रम में परिषद महिला सदस्य अक्षय वाला कोठारी,मीना बिहानी सरोज नरूका, नीलम मंत्री,मधु काबरा,राधा माहेश्वरी व मंजू न्याति सहित कई महिला सदस्यों ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!