श्रेष्ठ कार्यों के लिए अभियंता व तकनीकी सहायक होंगे सम्मानित

विद्युत छीजत में कमी व राजस्व बढाने के लिए समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करें-प्रबंध निदेशक
अजमेर, 7 जून। प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एम. भामू ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत छीजत में शत-प्रतिशत कमी लाने के लिए मेहनत, निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें। साथ ही राजस्व बढ़ोतरी के भी पूर्ण प्रयास किए जाए।
प्रबंध निदेशक गुरूवार 7 जून को पंचशील स्थित मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वित्तीय वर्ष के दौरान डिस्कॉम मंे विद्युत छीजत में कमी एवं राजस्व में बढोत्तरी हुई है। डिस्कॉम में किए गए नवाचारों से विद्युत दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। साथ ही आमजन में डिस्कॉम की एक सकारात्मक छवि सामने आने लगी।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना एवं एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आईपीडीएस) के तहत किए जा रहें कार्यों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना के तहत किए जा रहे विद्युत कनेक्शनों में विद्युत मीटर पोल पर लगाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही नए विद्युत कनेक्शन तत्काल पूर्ण किए जाना सुनिश्चित करें। इसमें यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरतें तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोस रिडक्शन प्रोग्राम के तहत फीड़रों पर किए जा रहे कार्यों का सत्यापन किया जाए। उन्होंने आईटी विंग के अधिकारियों से आईटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यो की जानकारी भी ली।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि विद्युत दुर्घटना से बचाव हेतु ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ जो सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है इस दीवार की ऊंचाई कम-से-कम 6 फुट तक आवश्यक रूप से रखी जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की मॉनिटरिंग करें व रिपोर्ट प्रबंध निदेशक कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रेषित करावें।

बैठक में प्रबंध निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अधीन कार्यरत सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व तकनीकी सहायक जो विद्युत छीजत में कमी लाने व राजस्व वृद्धि करने हेतु श्रेष्ठ कार्य कर रहे है ऐसे अभियंताओं एवं तकनीकी सहायकों को सम्मानित किया जाए। साथ ही उनकी फोटो नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाए जिससे अन्य कर्मचारियों में भी श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा जाग्रत होगी।

उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करना निगम का सर्वोपरि लक्ष्य है। एलईडी युक्त बल्ब मुक्त डिस्कॉम के लक्ष्य को पूरा करने हेतु डिस्कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आदिवासी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए एलईडी बल्ब खरीद कर तकनीकी सहायक द्वारा स्वयं जाकर बल्ब के साथ पर एलईडी बल्ब लगाने से विद्युत छीजत में भी कमी आई है। उन्होंने सभी वृत्ताधिकारियों को निर्देश दिए कि एलईडी बल्ब वितरण में सहयोग हेतु वे अपने अधीन वृत्त के जिला कलक्टर से भी सम्पर्क करें तथा सहयोग हेतु आग्रह करें।

बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता श्री एम. बी. पालीवाल (अजमेर जोन), श्री जे. एस. मांजू (झुंझनूं जोन), मुख्य अभियंता श्री वी.एस. भाटी (प्रोजेक्ट), अति. मुख्य अभियंता श्री एन.एस. निर्वाण (एमएम), श्री एस.एस. मीना (मुख्यालय), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (एटीपी), श्री बी.एल. शर्मा (ईआरबी), श्री आर. बी. अग्रवाल (आईए), मुख्य लेखा नियंत्राक श्री एम.के. गोयल, अधीक्षण अभियन्ता श्री वी.पी. सिंह (सतर्कता), श्री ऐ.के. गुप्ता (एम.एम.), श्री गिरीश कुमार पारीक (उदयपुर वृत्त), टी ए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी, सहित निगम के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!