हूकार कवि सम्मेलन 15 जून को

महाराणा प्रताप जयंती पर होगें 14 से 16 जून तक कई कार्यक्रम
अजमेर 6 जून। महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति और अजमेर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 से 16 जून तक महाराणा प्रताप जयंती कई कार्यक्रमों के साथ मनायी जायेगी। इसी कड़ी में जयंती अवसर पर देशभक्ति से ओत्र प्रोत्र ‘‘हूकार कवि सम्मेलन’’ का आयोजन किया जा रहा है।
अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के 2 दिवसीय कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिवशंकर हेडा ने बताया कि 15 जून को सायं 7 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर हूकार कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस कवि सम्मेलन में भक्ति भाव और ओजस्वी रचनाएं कवियों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। इस सम्मेलन के संयोजक सोमरत्न आर्य और सहसंयोजक सुनील जैन रहेंगे।
कवि सम्मेलन के संयोजक सोमरत्न आर्य ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में लखीमपुर खीरी के आशीष अनल, अजमेर के रासबिहारी गौड़, कानपुर के डॉ. सुरेश अवस्थी, उदयपुर की वीणा सागर, भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा अपनी कविताओं के माध्यम से सभी श्रोताओं में देशभक्ति रस और ओजस्वी रस को जाग्रत करेंगे। सम्मेलन से पूर्व स्मारक पर दीपदान भी किया जायेगा।

जितेन्द्र मित्तल
प्रचार प्रमुख
मो. 9828528512

error: Content is protected !!