6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित

अजमेर 07 जून। पंचायत उप चुनाव के अन्तर्गत जिले में 6 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि पंचायत उप चुनाव माह जून के लिए गुरूवार को श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सनोद में वार्ड संख्या 4 के लिए राजेन्द्र प्रसाद तथा बबाईचा में वार्ड संख्या 2 के लिए धन्ना, पीसांगन पंचायत समिति की जेठाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 12 के लिए पूसा, सरवाड़ पंचायत समिति की जोताया के वार्ड संख्या 10 के लिए अभिलाषा, मसूदा पंचायत समिति की सतावड़िया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 के लिए मुकेश एवं भिनाय पंचायत समिति की पड़ागा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक के लिए पुखराज चौधरी को निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित घोषित किया गया।

बकरी प्रजनन फार्म के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर 7 जून। पशु पालन विभाग द्वारा पशु पालकों से बकरी प्रजनन फार्म के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए है।
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस. चन्दावत ने बताया कि विभाग की एनएलएम, टाडा, माडा, बिखरी आबादी, आरएसीपी एवं अन्य योजनाओं के तहत् बकरा-बकरी विक्रय के लिए राजस्थान राज्य के बकरी पालकों एवं बकरी प्रजनन फार्मस् को सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन पत्र आमन्तिर््त किये गये है। इच्छुक बकरी पालक एवं बकरी प्रजनन फार्मस् कार्यालय से अथवा विभागीय वेबसाईट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 जून तक संयुक्त निदेशक कार्यालय में जमा करवा सकते है।

error: Content is protected !!