मासिक ‘आहार सेवा’ शुरू करने का संकल्प

सामाजिक समरसता, भ्रातृत्व की भावना तथा वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को केंद्र में रखकर होकर सिंधी युवा संघ अजमेर ने मासिक ‘आहार सेवा’ शुरू करने का संकल्प लिया है l जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह किसी एक दिन जरूरतमंदों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था तथा वितरण किया जायेगा l अपने आदर्श वाक्य ‘साहस, सेवा, समृद्धि’ को साकार करते हुए, संघ ने यह निर्णय लिया है l इसी कड़ी में प्रथम ‘आहार सेवा’ कार्यक्रम कल दिनांक 8 जून 2018 को आयोजित किया जायेगा जिसके तहत प्रातः 9 बजे से विशेष सब्ज़ पुलाव तथा दाल-पालक (साई भाजी) का वितरण सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय चौराहे से शुरू होकर चलित रूप में (इ-रिक्शा द्वारा) बजरंगगढ़ चौराहे तक किया जायेगा l कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं स्वादिष्ट आहार पहुँचाना है l
ज्ञातव्य है कि सिंधी युवा संघ अपने गठन के अल्प समय में ही सेवा के कई कार्य कर चुका है तथा कर रहा है l यही वजह है कि अधिक से अधिक सिंधी युवा इस संघ के प्रति आकृष्ट हो रहे हैं तथा इसके सदस्य बन रहे हैं l इसी क्रम में मासिक आहार सेवा की अवधारणा भी विकसित हुई है l इस प्रकल्प के अंतर्गत प्रति माह आहार सेवा का आयोजन अलग अलग ऐसे स्थानों पर किया जायेगा जहां अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को इसका लाभ मिल सके l सिंधी युवा संघ के सभी सदस्य इस कार्यक्रम के प्रति अत्यंत उत्साहित हैं तथा हर संभव सहयोग करने को तत्पर हैं l साथ ही साथ विभिन्न गुप्तदानियों तथा समाजसेवियों में भी इस कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है l

हितेश मंगलानी
मीडिया समन्वयक
सिंधी युवा संघ, अजमेर

error: Content is protected !!