महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती, 14 से 16 जून तक शहर में होंगे कई आयोजन

चित्रकला प्रतियेागिता, शहीदों के परिवारों का सम्मान, चेतक वाहन रैली,
हुंकार कवि सम्मेलन, मैराथन दौड़ और पारितोषित वितरण के कार्यक्रम

अजमेर 12 जून। शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जिन्होने अपने जीवन का ध्येय, राष्ट्र की रक्षा, अखण्डता को बनाये रखा। जिनकी 478वीं जयंती बड़े श्रृद्धा और उल्लास के साथ शहर में मनायी जा रही है। जयंती के सभी कार्यक्रम महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति और अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे है। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता की अध्यक्षता प्राधिकरण अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर हेड़ा ने की।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती 14 से 16 जून 2018 तक कई आयोजनों के साथ शहर में मनायी जायेगी। जिनमें चित्रकला प्रतियेागिता, शहीदों के परिवारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चेतक वाहन रैली, दीपदान, पुष्पांजली, हुंकार कवि सम्मेलन, मैराथन दौड़ और पारितोषित वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
14 जून को होने वाले कार्यक्रम
चित्रकला प्रतियोगिता: विद्यालयी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को ओर अधिक जाग्रत करने के लिये चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय ‘‘महाराणा प्रताप के जीवन’’ पर आधारित चित्र बनाने होंगे। चित्रकला प्रतियोगिता 14 जून को प्रातः 9 बजे से जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता को दो वर्गो में बांटा गया है जिसमें पहला वर्ग 10 वर्ष तक और दुसरे वर्ग में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कई उप समितियां बनाई गयी है। प्रतियोगिता में संयोजक रविन्द्र जसोरिया, सहसंयोजक रमेश शर्मा, सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, नरेन्द्र सिंह शेखावत को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रतियोगिता में 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को ‘‘रंगभरो प्रतियोगिता’’ के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा महाराणा प्रताप से सम्बन्धित स्केच शीट दी जायेगी जिसमें उन्हें सिर्फ रंग भरने है तथा 10 से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्राधिकरण द्वारा सादी ड्राइंग शीट दी जाएगी जिस पर उन्हें महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी किसी भी घटना का चित्र बनाकर रंग भरने होंगे। दोनों ही वर्गों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए तीन सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं। जिन्हें 16 जून को प्रातः पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर होने वाले समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
शहीदों का सम्मान: महाराण प्रताप जयंती पर सांय 7 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर अजमेर जिले के सन् 2000 के पश्चात शहीद हुए जवानों के परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। सम्मान समारोह के लिये संयोजक नरेन्द्र सिंह शेखावत और सहसंयोजक रमेश मेघवाल को बनाया गया है।
सांस्कृतिक संध्या: जयंती अवसर पर सायं 8 से 10 बजे तक स्मारक पर राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत देश भक्ति पूर्ण ‘‘सांस्कृतिक संध्या’’ का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन कार्यक्रम सप्तक संस्था के निर्देशन में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संास्कृतिक समिति बनायी गयी जिसमें संयोजक नवीन सोगानी, सहसंयोजक सोमरत्न आर्य, सुनील जैन का बनाया गया है।
15 जून को होने वाले कार्यक्रम
चेतक वाहन रैली: जयंती अवसर पर 15 जून को सायं 4 बजे शहर में ऐतिहासिक चेतक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के हजारों की संख्या में युवा देशभक्त भाग लेंगे।
चेतक वाहन रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग गोल चक्कर, केसरगंज, डिग्गी हेमू कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, पडाव, क्लॉक टॉवर थाना, मदार गेट, मुख्य डाकघर, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट सब्जी मंडी, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, रीजनल चौराहा होते हुए नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सम्पन्न होगी। रैली के पूरे मार्ग पर यातायात को संचालित करने हेतु यातायात विभाग की समुचित व्यवस्था रहेगी। रैली के दौरान आयोजन समिति से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ता जगह-जगह पर मार्गदर्शन के लिये उपलब्ध रहेंगे।
रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाराणा प्रताप के चित्र द्वारा सुसज्जित टी-शर्ट दी जायेगी। रैली के संयोजक राजेन्द्र पंवार, सह संयोजक विजय दिवाकर व आनन्द सिंह राजावत, सदस्य रमेश मेघवाल, संजीव नागर, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रविन्द्र जसोरिया, अशोक राठी को बनाया गया है।
वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण स्वागत द्वार सजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। शहर में रैली के स्वागत के लिये संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सह संयोजक रविन्द्र जसोरिया, संजीव नागर, अशोक राठी को बनाया गया है।
चेतक वाहन रैली में भाग लेने के लिये निम्न स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है जिनमें गणगौर पिज्जा पाईंट स्वामी कॉम्पलेक्स के पास, किंग मोबाईल सेंटर मुख्य डाकघर के सामने, रामेश्वर म्यूजिक सेंटर काली माता मंदिर फॉयसागर रोड़, शर्मा क्लाथ स्टोर बालूपुरा स्कूल के सामने लोहाखान, सोगानी ट्रेवलर्स महावीर सर्किल, डॉ. हाड़ा क्लीनिक धोलाभाटा, सैनिक ट्रेवलर्स दैनिक भास्कर के सामने, डॉ अशोक शर्मा क्लीनिक माखुपुरा, डॉ. सुभाष माहेश्वरी क्लीनिक रामगंज, शेखावत ट्रेडर्स कांकरदा भूणाबाय, के.सी. फेशन नया बाजार, यतीन्द्र शर्मा बालाजी फार्म हाऊस के सामने अजय नगर रोड़ पर फार्म प्राप्त किये जा सकते है।
रैली के संयोजक राजेन्द्र पंवार ने रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से हैलमेट पहनकर रैली में भाग लेने की अपील की है।
दीपदान और हूकार कवि सम्मेलन: महाराणा प्रताप जयंती अवसर पर देशभक्ति से ओत्र प्रोत्र ‘‘हूकार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’’ 15 जून को सायं 7 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। इस कवि सम्मेलन में भक्ति भाव और ओजस्वी जैसी रचनाएं कवियों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। कवि सम्मेलन में लखिमपुर खीरी के आशीष अनल, अजमेर के रासबिहारी गौड़, कानपुर के डॉ. सुरेश अवस्थी, उदयपुर की वीणा सागर और भीलवाड़ा के योगेन्द्र शर्मा अपनी कविताओं के माध्यम से सभी श्रोताओं में देशभक्ति रस और ओजस्वी रस को जाग्रत करेंगे। सम्मेलन से पूर्व स्मारक पर दीपदान भी किया जायेगा। जिसके संयोजक सोमरत्न आर्य और सहसंयोजक सुनील जैन रहेंगे।
16 जून को होने वाले कार्यक्रम
मैराथन दौड़: महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में नई चौपाटी (रीजनल कॉलेज के सामने) से नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ 16 मई को प्रातः 6 बजे प्रारम्भ होगी जिसमें शहर के सभी समाज और वर्गो के प्रतिनिधि और युवा वर्ग के साथ साथ सी.आर.पी.एफ. हाड़ी रानी बटालियन, रेल्वे, राजस्थान पुलिस, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के धावक भाग लेंगे। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रथम तीन स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कार प्रदान किये जायंेगे। दौड़ सम्पन्न होने पर समारोह स्थल पर सभी प्रतिभागियों को मीठा दूध उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही वहां पुनः चौपाटी तक धावकों को पहंुचाने हेतु व्यवस्था की गयी है। संयोजक विनीत लोहिया, सहसंयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सहसंयोजक विजय दिवाकर, राजेन्द्र पंवार, सदस्य सोमरत्न आर्य, आनन्द सिंह राजावत, रविन्द्र जसोरिया, रमेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, नवीन सोगानी, सुनील जैन को बनाया गया है।
पुष्पांजली और पारितोषिक वितरण समारोह: महाराणा प्रताप जयंती पर प्रातः 7 बजे महाराणा प्रताप को उनके जन्म जयंती के उपलक्ष में सभी के द्वारा पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। जिसके संयोजक रमेश मेघवाल, सहसंयोजक सोमरत्न आर्य और अशोक राठी को बनाया गया है। प्रातः 7.30 बजे मैराथन दौड़ और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नगरीय विकास विभाग मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अतिथियों में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश रावत, शत्रुधन गोतम, विधायक भागीरथ चौधरी, शकर सिंह रावत, सुशाील कंवर पलाड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव, पुष्कर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, किशनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्री सीताराम साहू, आर.के. मार्बल के चेयरमैन अशोक पाटनी प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य को निमन्त्रित किया गया है।

जितेन्द्र कुमार मिततल
प्रचार प्रमुख
9828528512

error: Content is protected !!