रंगरंगीलों कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता 15 जून को दाहरसेन स्मारक पर

अजमेर 14 जून। सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति व भारतयी सिन्धु सभा द्वारा देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी महाराजा दाहरसेन के 1306वें बलिदान वर्ष के उपलक्ष में कई कार्यक्रमों आयोजित किये जा रहा है जिसमें नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, सिन्धु शोद्ध केन्द्र, अजमेर डेयरी का सहयोग रहता है।

16 जून 2018
सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के 1306वां बलिदान दिवस के उपलक्ष में 16 जून को सांय 6 बजे से सिन्धुपति महारजा दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर पर आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है व हिंगलाज माता की पूजा अर्चना, महाराजा द्ाहरसेन को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। हिंगलाज माता के मन्दिर पर घनश्याम भगत एण्ड पार्टी एवं छात्राओं द्वारा देश भक्ति की प्रस्तुति व अलग अलग मन्दिरों द्वारा लाई गई धर्मध्वजा फहराई जायेगी।
छठा राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान 2018
सुधार सभा, अजमेर को
छठा राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान 2018 सुधार सभा, अजमेर को प्रदान किया जायेगा, सम्मान में रूपये 51000 के साथ स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, दिये जायेगें। जिसे महाराजा दाहरसेन सर्किल से बैण्ड बाजों व बग्घी में बैठाकर जुलूस के रूप में लाया जायेगा। उसके उपरांत हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार समिति की ओर से स्वागत किया जायेगा।
सम्मानित होने वाली संस्था का परिचय व गतिविधियां

सुधार सभा, अजमेर सिन्ध से लेकर हिन्द तक 97 वर्षो से निरन्तर जीवन मूल्यों के संरक्षण हेतु विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य कर रही है। जिसमें सिन्धी बालक व बालिका शिक्षा, स्कॉलरशिप, किताबों का प्रकाशन व वितरण, महिलाओं की आत्मनिर्भरता हेतु स्वरोजगार केन्द्र, कन्या विवाह, बुजुर्ग महिलाओं हेतु नारीशाला व निवास का संचालन, चयनित परिवारों को मासिक सहायता, चिकित्सालय द्वारा नियमित सेवा एवं निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा शिविर, सिन्धी भाषा, सभ्यता, संस्कृति व संस्कार के सर्वंद्धन हेतु किये गये अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी कार्यो हेतु सम्मानित किया जा रहा है।
पूर्व में दिये गये राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन सम्मान
उल्लेखनीय है कि प्रथम सम्मान वर्ष 2013 में इण्डियन इंस्ट्यिूट ऑफ सिन्धोलॉजी, आदीपुर, गांधीधाम को एवं द्वितीय सम्मान वर्ष 2014 को शदाणी दरबार, रायपुर (छतीसगढ) के सन्त युधिष्ठरलाल जी को तृतीय सम्मान वर्ष 2015 में सीमा जन कल्याण समिति जोधपुर व चतुर्थ सम्मान श्री प्रेम प्रकाश मण्डल ट्रस्ट, श्री अमरापुर स्थान, जयपुर व पांचवा हरिशेवाा सनातन आश्रम, भीलवाडा को प्रदान किया को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किया गया था

कल शुक्रवार को रंगरंगीलों कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता दाहरसेन स्मारक पर

15 जून को प्रातः 8 बजे रंगरंगीलों कूडादान चित्रांकन प्रतियोगिता (डस्टबिन पर चित्रकला) हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित की जायेगी।
प्रतियोगिता समन्वयक संजय कुमार सेठी ने बताया कि बलिदान वर्ष के उपलक्ष में रंगरंगीलो कूडादान चित्रांकन प्रतियेागिता के तहत स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए एक निःशुल्क डस्टबिन प्रतिभागी को उपलब्ध कराया जायेगा जिसे अपनी सोच और परिकल्पना के तहत प्रतिभागी को चित्रांकित करना है। इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग रखे गये है कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 और कॉलेज व स्वतंत्र कलाकार इसमें भाग ले सकंेगे। डस्टबिन समिति द्वारा उपलब्ध कराये जायेगें। रंग, ब्रश व अन्य आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लानी होगी। तीनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को 16 जून को दाहरसेन स्मारक पुष्कर रोड़ पर सम्मानित किया जायेगा व सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
समन्वयक
मो. 9413135031

error: Content is protected !!