डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाण्डेषन ट्रस्ट, अजमेर की बैठक आयोजित

14 जून। जिला प्रमुख की अध्यक्षता में अजमेर डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाण्डेषन ट्रस्ट, अजमेर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्री प्रो.वासुदेव जी देवनानी माननीय मंत्री महोदय, जिला कलक्टर, अजमेर श्री आरती डोगरा जी व अन्य विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, उक्त बैठक में डी.एम.एफ.टी के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 (प्रथम चरण) के लगभग 50 करोड के कार्यों का अनुमोदन किया गया।इस संबंध में जिला प्रमुख ने कहां कि उनका उद्धेष्य प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुउपयोगी योजना का अधिकतम लाभ प्रत्येक वर्ग एवं समस्त ग्रामीण व आमजन केा पहुचाना है इस संबंध मंे जारी कार्यो में कम्प्यूटर लैब (कम्प्यूटर इत्यादि) कार्य 17, कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 45, कक्षा कक्ष निर्माण के कुल 25 कार्य, शौचालय निर्माण के कुल 65, ब्यावर से पंचायत समिति जवाजा में हेंडपंप बनवाने बाबत् कुल 12 कार्य, ग्रामीण खण्ड अजमेर से पाइपलाइन डलवाने कृल 6 कार्य, बाॅयो क्लोजर निर्माण कार्य के कुल 4 कार्य, सडक निर्माण 6 कार्य, 44 विद्यालयों में पेयजल कार्य, 22 विद्यालयों में पेयजल कार्य, कुल 12 विद्यालयों में पेयजल कार्य, सरकारी विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब (कम्प्यूटर इत्यादि) बाबत् कुल कार्य 46, आंगनबाडी केन्द्रों में शौचालय निर्माण कुल कार्य 100, मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बल अभियान के तृतीय चरण के कार्य 58, जिला परिषद के 20 कार्य शामिल है।

निजी सहायक
(प्रवीण माहेष्वरी)
जिला प्रमुख अजमेर

error: Content is protected !!