अजमेर शहर में रोजाना हो रही चोरियों पर आक्रोश

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने अजमेर शहर में रोजाना हो रही चोरियों पर आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस अधीक्षक से मांग की है की सभी थाना अंतर्गत रात्रि गश्त बढ़ाई जाए होमगार्ड की सेवाएं सुचारू की जाए जितने भी बैंकों के ATM पर सुरक्षा गार्ड है उनको एक्टिव किया जाए ।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई दिन नही होता जिस दिन चोरो ने कही चोरी की घटना को अंजाम नही दिया हो।आज अजमेर की जनता का ये हाल है कि वो कुछ देर के लिये भी अपना घर नही छोड़ सकते।विगत लंबे समय से अजमेर शहर में ऐसा कोई थाना क्षेत्र नहीं है यहां पर चोरियां नहीं हुई हो।
आए दिन चोरी ही घटनाएं घटित हो रही है परंतु पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ घर पर बैठा हुआ है पुलिसकर्मी सभी चौराहे पर दर्जनों की संख्या में इकट्ठे होते हैं उनका एकमात्र उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ हेलमेट जो पहनकर नहीं आ रहे हैं उनको रोकना होता है जबकि इतने सारे पुलिसकर्मी एक जगह इकट्ठे होते हैं यह लोग ही पूरी हलके में एक साथ दस्त लगाया तो चोरियों पर संभावित रोक लग सकती है। शैलेश गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर पत्र द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर मांग उठाई गई की अजमेर शहर के आसपास जितनी भी कॉलोनी है उसमें जितने भी किराएदार है, अजमेर शहर में काम करने वाले मजदूर ,फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर ,सुबह शाम सुबह और शाम गलियां मोहल्ला कॉलोनी में फेरी लगाने वाले ,केटरिंग का काम करने वालो आदि की पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए परंतु पुलिस प्रशासन सिर्फ कागजों में वेरिफिकेशन की की खानापूर्ति कर लेता है ।
शैलेश गुप्ता में पुलिस अधीक्षक से मांग की है के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की रात्रि में पुलिस गश्त तेज की जाए जितने भी अजमेर शहर में ATM है उन पर सुरक्षा गार्ड लगाई जाए बैंकों पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए जिससे चोरियों पर कुछ रोक लग सके ।

error: Content is protected !!