नेपाल के लिए राजस्थान के रोलर बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी हुए रवाना

इन्डो-नेपाल रोलर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दशरथ खेल मैदान तिरपुरेशवर, काठमाण्डु , नेपाल मे दिनांक 22 जून से 23 जून 2018 तक होगा। नेपाल मे अण्डर 11 व 14 वर्गो मे राजस्थान के खिलाडी भारतीय टीम से हिस्सा लेगे। नेपाल मे दोनो देशो की भारत और नेपाल की विभिन्न वर्ग की टीमे हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत की रोलर बॉस्केटबॉल टीम मे राजस्थान के अजमेर शहर से निम्न खिलाडीयो का चयन किया गया है।

राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ के महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया की सभी चयनीत खिलाडीयो का प्रक्षिशन केम्प अजमेर शहर स्थित ऑल सेन्ट स्कूल मे लगया गया तथा इन खिलाडीयो का चयन चण्डीगढ़ मे आयोजित ऑल इण्डिया रोलर बॉस्केटबॉल मे अपने-अपने वर्गो मे प्रथम स्थान आने पर किया गया। राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ ने बच्चो का रवाने होने से पूर्व शुभकामनाएं दी व टीम की जर्सी, किट प्रदान किया।

राजस्थान से भारतीय रोलर बॉस्केटबॉल टीम मे चयनीत खिलाडीयो की सूची इस प्रकार हैः-

बालिका अण्डर 11 वर्ग मेः- 1 गर्विका अग्रवाल, 2 मुक्ति यादव 3 दिव्यांशी चौधरी 4 जानवी अग्रवाल

बालक अण्डर 11 वर्ग मेंः- 1 विनय राज 2 ललित मडिया 3 वंश तेगोंरिया 4 वैभव गोदरा 5 हर्ष कोठारी

बालक अण्डर 14 वर्ग मेंः- 1 भुवनेश उपाध्याय 2 भरत मालू 3 केशव दाधीच 4 अमन सोलंकी 5 आयुष राजपुत 6 रिषित जैन 7 हर्षल अग्रवाल
टीम कोच व मैनेजर भूवनेश शर्मा व संतोष यादव और अनिता चौधरी है।

दिनेश शर्मा
महासचिव
राजस्थान रोलर बॉस्केटबॉल संघ
मो0न0 9024703750

error: Content is protected !!