विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

केकड़ी
श्री माहेश्वरी मण्डल केकड़ी के तत्वाधान में माहेश्वरी समाज केकड़ी द्वारा 21 जून 2018 गुरूवार को महेश जयन्ती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री माहेश्वरी मण्डल केकड़ी के अध्यक्ष छीतरमल न्याती के अनुसार प्रातः 7 बजे माहेश्वरीभवन पुरानी केकड़ी से भगवान महेश की विशाल शोभायात्रा माहेश्वरी मण्डल केकड़ी एवं माहेश्वरी प्रगति मण्डल केकड़ी के समस्त सदस्यों के साथ पुरानी केकड़ी माहेश्वरी भवन स्थित गौरीशंकर महादेव से प्रारम्भ होकर भजन कीर्तन करते हुए चारभुजा मंदिर लोढ़ चोक खिड़की गेट,घण्टाघर,जूनियगेट,माहेश्वरी प्रगति मण्डल जूनियाँ गेट,टेलीफ़ोंन एक्सचेंज होते हुए महेश वाटिका पहुचेगी जहां विशाल सम्मान समारोह आयोजित होगा। माहेश्वरी मण्डल के मंत्री भागचन्द मूंदड़ा के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं उद्योगपति रामावतार डोडिया होंगे। समारेह की अध्यक्षता अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त ब्लॉक प्रा.शि0 अधिकारी एस.एन. न्याती करेंगे। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण बियाणी बोगलावाले, शिवराज बागला सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता, शिवजीराम सोमानी समाज सेवी एवं मार्बल व्यवसायी कालूराम इनाणी होंगे। समारोह में मेघावी छात्र-छात्राओं, 10 जून से 13 जून तक आयोजित माहेश्वरी प्रगति मण्डल, माहेश्वरी मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल व माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोतिओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही समाज के प्रमुख सह्योगकर्ताओ व भामाशाहों का सम्मान भी किया जायेगा। नवयुवक मंडल के मन्त्रि कुशल माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय केकड़ी के सहयोग से स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। महेश जयन्ती महोत्सव के संयोजक टीकमचन्द आगीवाल के अनुसार माहेश्वरी प्रगति मण्डल के अध्यक्ष सूरजकिरण राठी, माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष मधु मून्दड़ा,तथा क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष राकेश चौधरी, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष महेश सोमाणी व संरक्षक मण्डल द्वारा अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया जायेगा। माहेश्वरी समाज केकड़ी द्वारा दिनांक 21 जून 2018 को समस्त प्रतिष्ठानों को बंद रखकर व सरकारी कर्मचारी, अधिकारी अवकाश पर रहकर माहेश्वरी समाज के वंशोत्पति दिवस महेश जयन्ती के पावन पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर सामाजिक एकता का परीचय दे व संगठित समाज हेतु अपना अमूल्य योगदान दिकर समाज को गौरान्वित करे।

error: Content is protected !!