उपार्जित अवकाश के बदले वेतन भुगतान के आदेश

ग्रेच्युटी, वरिष्ठ व चयनित वेतनमान, छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन, उपार्जित अवकाश के बदले वेतन भुगतान के आदेश

राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिकरण जयपुर ने rita todi and मंजू माथुरका प्रार्थना पत्र स्वीकार कर सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर को आदेश दिया कि प्रार्थिया को राजस्थान सिविल सेवा रिवाइज्ड पे स्केल 2008 के अनुसार बकाया राशि का भुगतान करें तथा सिविल सर्विसेज रिवाइज्ड 1998 के अनुसार वरिष्ठ में चयनित वेतनमान का लाभ प्रदान करें वेतन नियतन के पश्चात अंतिम वेतन के आधार पर gratuity व उपार्जित अवकाश के बदले वेतन की गणना कर 6% की दर से ब्याज सहित भुगतान के आदेश दिए उल्लेखनीय है कि प्रार्थिया rita todi की नियुक्ति8.3.1996 तथा अंजू माथुर की नियुक्ति12.11.199 0को हुई थी दोनों को राजकीय सेवा में आदेश दिनांक 2.7. 2011 के जरिए दी प्रार्थी गण ने अपने अधिवक्ता D P शर्मा के माध्यम से याचिका प्रस्तुत कर निवेदन किया कि प्रार्थी गण राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 की धारा 29 नियम 34 के अनुसार राजकीय वेतनमान प्राप्त करने की अधिकारिणी है जो कि राजकीय कर्मचारियों को प्राप्त होते हैं तथा नियम 82 के अनुसार ग्रेच्युटी की राशि प्राप्त करने के अधिकारी विपक्षी संस्थान की ओर से तर्क दिया गया अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई हैऐसी स्थिति मेंप्रार्थी गण उपलब्धि प्राप्त करने के अधिकार नहीं है मामले की सुनवाई के पश्चात अधिकरण ने उक्त आदेश पारित किया

error: Content is protected !!