दो दिवसीय योग शिविर का समापन

विश्व योग दिवस के मौके पर जब सारा देश योग साधना में लीन था उसी दिन डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा परबतपुरा स्थित कच्ची बस्ती में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया |
योग शिविर में योग शिक्षक श्री नयन सहगल द्वारा योग क्रियाएं करवाई गई तथा योग द्वारा कैसे व्यसनों से मुक्ति पाई जा सकती है इसके बारे में भी लोगो को समझाया गया | बस्ती में योगाभ्यास रखने का उद्देशय वहां के बच्चों में चारित्रिक, नैतिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देना था |
संस्था के अजमेर जिला प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की संस्था समय समय पर बस्ती में कार्यकर्म करती रहती है तथा सभी कार्यक्रमों का मूल उद्देशय बस्ती के रहवासियों के नैतिक पतन को खत्म कर उनका चारित्रिक विकास करना है | संस्था बस्ती के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने हेतु भी प्रयासरत है |

error: Content is protected !!