रेलवे अस्पताल में कई फ्रैक्चर का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

रेलवे अस्पताल अजमेर में राइट साइड फेमर (जांघ हड्डी) और घुटने के जोड़ पर कई फ्रैक्चर का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। कैरिज वर्कशॉप में जूनियर इन्जिनियर के पद पर कार्यरत श्री अशोक कुमार जो की एक सड़क दुर्घटना में ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से घायल हो गए थे । उन्हें रेलवे अस्पताल में लाया गया और सभी रक्त जांच और एक्स रे किया गया। रोगी को नई जटिल सी आर्म (छवि तीव्रता) मशीन के द्वारा टाइटेनियम प्लेट और स्क्रू का उपयोग करके दाएं जांघ की हड्डी और घुटने के जोड़ पर कई फ्रैक्चर का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन में 2 घंटे की डीएमओ ऑर्थो डॉ प्रिया गर्ग और मुख्य मैट्रन संगीता और डी एस मीना द्वारा दी गई नर्सिंग सहायता द्वारा यह ऑपरेशन किया गया।
और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी सी मीना के प्रयासों के कारण रेलवे अस्पताल लेजर यंत्र और कई ऑपरेशन थियेटर उपकरण खरीदे गए है। अब रोगियों को जटिल ट्रामा के इलाज के लिए जयपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इन सभी सुविधाओं को अब रेलवे अस्पताल अजमेर में उपलब्ध करायी गयी है।

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!