पेयजल टंकी में मरी छिपकली

सूरजपुरा (शंकर खारोल) / ग्राम पंचायत रामपाली के गुन्दाली ग्राम के झोंपड़ा में गुरुवार को पेयजल सप्लाई के दौरान पेयजल टंकी में मरी छिपकली दिखाई देने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पडा। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के प्रति नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया । ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को दी सूचना जिस पर जलदाय विभाग कर्मचारी पहुंचकर टंकी की साफ सफाई करवाई ।
ग्रामीणों ने बताया की गुन्दाली झोपड़ा में पेयजल के लिए बनी टंकी की करीब डेढ़ साल से सफाई नहीं हुईं। अप्रयाप्त सप्लाई से कभी भी टंकी मे प्रयाप्त मात्रा मे पानी नही भरी। गत दिनों पंचायत द्वारा नाला निर्माण खुदाई के दौरान पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त ग्रस्त होने से पेयजल के तरस रहे ग्रामीणों ने बुधवार को संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के रामपाली दौरे के दौरान ग्रामीणों ने अपर्याप्त पेयजल सप्लाई व पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से पेयजल समस्या से अवगत कराया। संसदीय सचिव गौतम ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करके पेयजल सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरुस्त करके टंकी में पेयजल सप्लाई सप्लाई शुरू करवायी। गुरुवार को पर्याप्त मात्रा में टंकी में पानी होने पर ग्रामीणों ने टंकी में पाइपे डालकर पानी का जुगाड़ करने लगे ।इस दौरान टंकी में मरी हुई छिपकली दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पानी के दूषित होने की आशंका से ग्रामीणों ने पानी भरना बंद कर दिया । टंकी की डेढ़ साल से साफ सफाई नहीं होने से टंकी में मरी छिपकली दिखाई देने पर ग्रामीण भडक उठे।गोपाल प्रजापत कालु जागीड मुकेश माली रामधन खाती मंगल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर ने जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया । ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल टंकी की करीब डेढ़ वर्ष से सफाई नहीं होने से कई मर्तबा जलदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को टंकी सफाई करने के लिए अवगत कराया लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से कर्मचारियों ने सफाई करने की जहमत नहीं उठाई ।ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को सूचना देने पर जलदाय विभाग के कर्मचारियो ने मौके पर पहुंचकर टंकी की सुध ली। टंकी की साफ सफाई करने के दौरान मरी हुई छिपकली मिली।

error: Content is protected !!