हरिसिंह अस्नानी कर्मयोगी पुरुस्कार से सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में अपनी अवैतनिक सेवाएं प्रदान कर रहे सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश हरि सिंह अस्नानी को कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली ने कर्मयोगी पुरुस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो0 श्रीमाली ने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में किए जा रहे अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए हरि सिंह अस्नानी को यह पुरुस्कार प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय स्वयं गौरवान्वित हो रहा है। इससे पूर्व महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षार्थियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र कल्याण एकता व शांति के लिए सामूहिक योग अभ्यास किया। डॉ जयंती देवी ने बताया कि 7 जून को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें प्रथम पुरस्कार आईआईटी मुंबई के छात्र वरुण गर्ग व द्वितीय पुरस्कार प्प्ज् खड़कपुर के छात्र रोहन गर्ग व तृतीय पुरस्कार अजमेर की आशा कच्छावा को प्राप्त हुआ इस अवसर पर साथ ही छात्रों को समाजसेवी व्यवसाई बलराम हरलानी जी ने अजमेर को गुटका मुक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प कराया तथा गुटखा नही खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के योग विभाग में योग विषय मे पीएचडी जल्दी ही शुरू की जाएगी तथा योग में शोध को बढ़ावा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस वर्ष से योग के छात्रों को गोल्ड मेडल भी दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे।
कार्यक्रम व सामूहिक योग अभ्यास क्रम का संचालन डॉ लारा शर्मा ने किया कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण माथुर, प्रो सुभाष चंद्रा, डॉ डी एस चौहान, डॉ. सुनील टेलर तथा मीडिया प्रभारी डा. राजू शर्मा उपस्थित थे।
(डॉ. लारा शर्मा)
योग विभाग
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!