कर्जमाफी से किसानों के खिले चेहरे

सूरजपुरा शंकर खारोल 21 जून राजस्थान फसली ऋण योजना के तहत अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से अजगरा में ऋण माफी शिविर आयोजित कर किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अजगरा सहकारी समिति के 641 काश्तकारों के दो करोड़ 25लाख रुपए और अजगरी सहकारी समिति के 609काश्तकारों के 2करोड़ 3 लाख रूपय के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ऋण माफी योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।इससें किसानों को आर्थिक रूप से सबल मिलेगा। इस योजना के माध्यम से किसानों को 50हजार रूपये तक के ऋण माफ किए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से जो वादे किए उन वादों पर पूरी तरह से खरी उतरी है। शिक्षा चिकित्सा सड़क पेयजल विद्युत आदि सभी क्षेत्रों में धरातल पर विकास किया है ।सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा ने कहा कि सरकार ने गरीब एवं असहाय को राहत पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है। किसानों को सहकारी विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया । सीसीबीचेयरमैन मदन गोपाल चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा,सीसीबी उपाध्यक्ष हरिराम, पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह, सावरलाल भील, सरपंच मधु कवर, समाजसेवी रामसिंह, बजरंगमंडल महामंत्री रामेश्वर गोस्वामी, नरेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।इस मौके पर अजगरा व्यवस्थापक परमेश्वर वैष्णव अजगरी व्यवस्थापक अमरा राम जाट सहायक सावरलाल वैष्णव, कालूराम वैष्णव प्रहलाद भील, घीसालाल सेन दामोदर गिरी महावीर सिंह ब्रजमोहन शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!