पुष्कर में सीवरेज का पानी सड़कों पर शर्मनाक कृत्य

रघु शर्मा
अजमेर ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अजमेर के सांसद डॉ रघु शर्मा ने पुष्कर के परिक्रमा मार्ग पर सीवरेज का पानी के सड़क पर बहने को शर्मनाक कृत्य बताया है ।
सांसद शर्मा ने कहा की आज निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से सीवरेज का पानी उफान मार कर सड़कों पर आ गया जिससे परिक्रमा कर रहे हजारों श्रद्धालुओं एवं शव यात्रा को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ा जो कि एक शर्मनाक बात है ।
सांसद शर्मा ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया की हजारों मंदिरों का जीर्णोद्धार दावा करने वाली मुख्यमंत्री की पुष्कर के प्रति लापरवाही के कारण पुष्कर की दुर्दशा हो रही है उन्होंने आरोप लगाया जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन पुष्कर सरोवर मे खाली पड़े कुण्ड को भरने के लिए रोज दस लाख लीटर पानी छोड़ने का झूठा आकडा पेश कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया नगर पालिका पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष श्री दामोदर शर्मा देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़, सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य डॉ शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल, राजीव शर्मा ने जिला कलेक्टर आरती डोगरा से पुष्कर की पवित्रता एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग की है ,अन्यथा कांग्रेस द्वारा सात दिन बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

error: Content is protected !!