वाटर हारवेस्टिंग (जल संग्रह) के उपाय बताएं

चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप द्वारा पानी के गिरते जलस्तर को देखते हुए जगह जगह जाकर वाटर हारवेस्टिंग (जल संग्रह) के उपाय बताएं साथ ही कुछ घरों में ग्रुप के सदस्यों द्वारा पाइप लगाएं ..कुछ घरों का पानी ग्रुप द्वारा सीधे पाइपों के माध्यम से कुएं में उतारा गया वह कुछ घरों के पानी को उन्हीं के घर के ट्यूबवेल में उतारा गया गया ..साथ ही घरों के ऊपर जल संग्रह की पानी की टंकियों के ओवरफ्लो को भी वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम में संलग्न किया गया… विदिशा के एसएटीआई कॉलेज के इंजीनियर प्राशीष भरत एवम् कपिल द्वारा किफायती रूप से किस तरह से जल संग्रह किया जा सकता है नवीन किफायती तकनीक लोगों को घर-घर जाकर बताई गई ..इस जागरुकता अभियान में शहर के कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई ग्रुप तथा हमें आश्वासन दिया कि जल्द ही हमारे घर में यह व्यवस्था जल्द करेंगे… ग्रुप द्वारा जो-जो लोग इस बारिश के पहले वाटर हारवेस्टिंग अपने घर में करते हैं उन को सम्मानित किया जावेगा.. ग्रुप द्वारा सभी से बार बार निवेदन किया गया कि थोड़ा सा खर्च है परंतु आने वाली पीढ़ी के लिए यह बहुत ही सुखदाई रहेगा जल संकट आने वाला सबसे बड़ा संकट है यह सभी को विदित है इसलिए एक बार थोड़ा सा खर्च कर इस बारिश के पहले घर में वाटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था बनाएं.. साथ ही उनको यह भी बताया गया कि अगर 1 इंच भी बारिश होती है तो एक घर से लगभग 2271 लीटर पानी जमा होता है आज प्रकृति को बचाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है व किसी भी तकनीकी सहायता के लिए ग्रुप सदैव तत्पर हैं व आप उनसे मिलकर उनका सहयोग पा सकते हैं इसी तारतम्य में बुधवार को जांच परख कर कुछ सरकारी बिल्डिंग जिनमें वाटर हारवेस्टिंग व्यवस्था हो सकती है वहां पर ग्रुप द्वारा वाटर हारवेस्टिंग व्यवस्था उन भवनों में की जावेगी…

error: Content is protected !!