कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार

3 लाख सीएससी में से बनाई जगह
कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के स्काच अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश भर के 3 लाख कॉमन सर्विस सेण्टर में से किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल स्कोच ग्रुप यह अवार्ड देता है, जिसमें इस वर्ष एक बार फिर कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ का भी नाम आया है। क्षेत्र में डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत ओसवाली मोहल्ला स्थित कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ के माध्यम से डिजिटल सेवा में उल्लेखनीय कार्यो के चलते चयनित किया गया है। सकोच ग्रुप की और से कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ के संचालक समकित जैन को स्कॉच ग्रुप की ओर से 22 जून 2018 को ‘टॉप 100 विल्लेज लेवल उद्यमी इन इण्डिया स्काच आर्डर ऑफ़ मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया| सम्पूर्ण राजस्थान से केवल दो ही ई-मित्र संचालक को यह अवार्ड प्राप्त हुआ जिसमे से एक किशनगढ़ के समकित जैन का नाम चयनित हुआ| सम्पूर्ण देश से टॉप 100 में विभिन्न राज्य के 49 विल्लेज बेस्ड उद्यमी को सम्मानित किया गया| राजस्थान सरकार से भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को The SKOCH National Significance Award, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन, राजस्थान सरकार से आईएएस आरुषी मलिक को, स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान से डॉ राजा चावला को, शिक्षा विभाग राजस्थान से शिवांगी स्वर्णकार को शाला दर्पण के लिए, सुचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग को राजनेट के लिए “आर्डर ऑफ़ मेरिट सकोच अवार्ड” नई दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दिया गया| समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय महिला तथा बाल विकास मंत्री, भारत सरकार मेनका संजय गाँधी थी| उनके साथ विभिन्न राज्य के 7 से अधिक मंत्री एवं विभिन्न राज्यों के सचिव, कलेक्टर, आयुक्त इत्यादि अधिकारीगण भी उपस्थित थे|

तीसरी बार मिला सकोच आर्डर ऑफ़ मेरिट अवार्ड
कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ को पूर्व में भी मार्च 2017 में टॉप 200 सीएससी सकोच अवार्ड एवं सितम्बर में टॉप 100 सीएससी अवार्ड प्राप्त हो चुके है|

error: Content is protected !!