पाक कला पर कार्यशाला व व्याख्यान माला का समापन

अजमेर 25.6. 2018 सिंधु सत्कार समिति व चाट चटोरे रेस्टोरेंट के संयुक्त तत्वधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन, पारितोषिक विजेताओं को एक सर्टिफिकेट वितरित किया
सिंधु सत्कार समिति की महिला विंग की महासचिव निशा जैसवानी ने बताया कि जयपुर रोड पर जाट चटोरे रेस्टोरेंट व सिंधु सत्कार समिति के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला जिसमें माइक्रोवेव द्वारा सभी व्यंजन का बनाना कम तेल का उपयोग स्वास्थ्यवर्धक भारतीय व अंतरराष्ट्रीय व्यंजन का शमावंशके अंतिम दिन प्रतिभागियों को 2 दिन सिखाएं पाक कला पर प्रतिभागियों में भाग लेकर अपनी पाककला प्रदर्शन करने का मौका मिला जिसे प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का माइक्रोवेव द्वारा उपयोग कर व्यंजन बनाएं जिसको 3 सदस्य जज समाज सेवी विपिन बेंसील कथक नृत्यांगना त्रिष्टि राय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष संविधान में सभी व्यंजन को देखकर प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर विजेताओं को तय किया
जैसवानी ने बताया कि कि आज की प्रतियोगिता प्रतियोगिता समाप्त हुई कार्यशाला में प्रथम स्थान पर सुरभि गुप्ता द्वितीय स्थान पर रेखा खेमानी तीसरे स्थान पर सपना रवानी हर प्रतिभागियों को पारितोषिक सर्टिफिकेट वह चाट चटोरे वह गोल्ड जिम की तरफ से सिंधु सत्कार समिति के अध्यक्ष राजेश आनंद के द्वारा वितरित किए

error: Content is protected !!