मीसाबंदी में रहे अजमेर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया

आज दिनांक 26 जून 2018 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आपातकाल के दौरान मीसाबंदी के रूप में कांग्रेस के दमन को सहन करने वाले अजमेर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया लोकतंत्र सेनानियों सम्मान समारोह में आज जवरीलाल जी चौधरी योगेश जी मिश्रा जोगेंद्र जी मिश्रा नारायण खंडेलवाल सत्यनारायण साहू प्रेमसुख सुराणा घनश्याम व्यास परमेश्वर जी खेमजी नारायण जी ओम जी व्यास का सम्मान किया गया सम्मान समारोह में एडी अध्यक्ष शिव शंकर खेड़ा ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि आज हम उस समय संघर्ष करने वाले अजमेर के सपूतों का सम्मान कर रहे हैं साथ ही यह दुख का विषय है कि कांग्रेस ने उस समय आपातकाल के दौरान जबरन बिना किसी कारण के इन सब को जेल में डाल दिया था
25 जून 1975 से मार्च 1977 की 21 मार्च की अवधि में तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 354 का दुरुपयोग करते हुए देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी
स्वतंत्र भारत में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था, आपातकाल में सभी चुनाव स्थगित हो गए। और समस्त नागरिक अधिकारों को समाप्त कर मनमानी की गई । इंदिरा जी ने अपने समस्त राजनीतिक विरोधियों संघ और जनसंघ को अमानवीयता से कैद कर लिया यहां तक की प्रेस,मीडिया को भी प्रतिबंधित किया गया
इस अवसर पर पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन जिला महामंत्री रमेश सोनी जय किशन पारवानी जिला उपाध्यक्ष सतीश बंसल घीसू गढ़वाल मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा योगेश शर्मा जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया सैयद सलीम विनोद कंवर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा युथ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत पार्षद भागीरथ जोशी चंद्रेश सांखला अनीश मोयल रचित कच्छावा सुरेश गोयल दीपक शर्मा रमेश चौहान राजीव भारद्वाज राजू शर्मा वनीता जैमन विजय शर्मा संतोष मौर्य दुर्गा प्रसाद शर्मा पंकज सोनी मंगल सिंह कपिल शर्मा मोहित जिंदल निशांत मेघवंशी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अनीश मोयल
जिला मीडिया प्रमुख भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!