एनएसयूआई ने कॉलेज आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

केकड़ी,
एनएसयूआई ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में सभी संकायों में विद्यार्थियों के लिए सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर कालेज शिक्षा के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में बताया गया ह की वर्तमा न में कल संकाय में प्रथम वर्ष में240 सीटे,वाणिज्य में 80 सीटे तथा विज्ञान में बायो व मेथ्स दोनों में 70,70 सीटे है,जबकि केकड़ी कृषिप्रधान क्षेत्र है जहां अधिकांश कृषक परिवार निवास करते है तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक मात्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय है व जनसंख्या घनत्व के हिसाब से भी महाविद्यालय में सीटे काफी कम है जिससे गरीब काश्तकार परिवारों को अपने बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाने में काफी कठिनाइयां आती है व बाहर शिक्षा के लिए भेजना आर्थिक रूप से काफी महंगा साबित होता है इसलिए महाविद्यालय के सभी संकायों में सीटे तुरन्त बढ़ाने के आदेश जारी करे।ज्ञापन सौंपने वालो में एनएसयूआई विधानसभाध्यक्ष राकेश चोधरी,जिला सचिव विनोद आचार्य,नगर अध्यक्ष देवराज सिंह राठौड़,नगर उपाध्यक्ष नदीम अख्तर,रवि भाटी,विधान सभा मन्त्रि प्रणव,नितिन साहू,दीपक ड्सानिया,राहुल मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!