वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया

केकड़ी
राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय खाती मौहल्ला केकडी में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
विद्यालय में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत,विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू के करकमलों द्वारा नीम गुलमोहर सहित 7 छायादार पौधों का रोपण किया गया व विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने इन पौधों की सार सम्भल की जिम्मेदारी ली,इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम का गणित गड़बड़ा गया हसि ओर बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण शहरों में आमजन को स्वास लेने में भी तकलीफ होने लगी है इन सभी समस्याओं का समाधान हम अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करके ही कर सकते है क्योंकि जहां हरियाली होगी पेड़ पौधे होंगे वहां वर्षा भी होगी और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी ,इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने चाहिए,विकास अधिकारी बीरबल सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण द्वारा हम पर्यावरण संरक्षण का पुनीत कार्य कर रहे है जो बेहद सराहनीय है लेकिन इतने से पौधों से कुछ खास होने वाला नही है इसके लिए हमे आमजन को जागृत करना होगा और इसके लिए शिक्षक अपने छात्रों के माध्यम से यह कार्य बेहतर तरीके से कर सकते है अतः विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के फायदे बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करे, विकास अधिकारी ने विद्यालय में पोषाहार की गुणवत्ता व स्वाद का परीक्षण भी किया तथा निर्माण व वितरण सम्बन्धी व्यवस्था का जायजा लिया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मीनाक्षी माहेश्वरी कन्हेया लाल, कैलाश गौड .नयन तारा पारासर गुलशन मंसूरी.बबीता शर्मा.कृष्णा पाण्डे चन्द्रा सेन सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थति थे।

error: Content is protected !!