दिव्यांग भाई बहिन पेंशन से वंचित

फ़िरोज़ खान
बारां 5 जुलाई । खण्डेला गांव की सहरिया बस्ती में एक ही परिवार में दो सगे भाई बहिन दिव्यांग है । बहिन इंद्रा सहरिया पूरी तरह से दिव्यांग है । यह चल भी नही पाती है । दोनों हाथ जमीन पर रखकर चल पाती है । इसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी बना हुआ है । इसी तरह इसका बड़ा भाई धर्मेंद्र सहरिया एक पैर से दिव्यांग है । दोनों भाई बहिन दिव्यंग है । परिवार में एक मात्र सहारा इनकी माँ मुन्नी बाई है । वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार चला रही है । कभी मनरेगा में कभी खेतिहर मजदूरी करती है । यह चार भाई बहिन है । काजल कक्षा 8 वी में व मनीष भी कक्षा 8 वी में सरकारी स्कूल में पढ़ते है । इन दोनों को निःशक्त पेंशन व ट्राई साइकिल भी अभी तक नही मिली है । इनकी माँ जैसे तैसे परिवार का गुजारा चला रही है । सरकार द्वारा इनको किसी प्रकार का लाभ नही मिला है । पिता की मृत्यु हो चुकी है । ऐसे में बचपन मे ही पिता का सहारा उठ गया । तब से इस परिवार को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । इस सम्बंध में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश वर्मा से सम्पर्क किया मगर संपर्क नही हो पाया ।

error: Content is protected !!