प्रतापपुरा आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर मशीनों पर मंडराता खतरा

प्रतापपुरा मे आंगनबाड़ी केन्द्र की दिवारो.मे आई दरारें।फोटो-शंकर खारोल।
सूरजपुरा (शंकर खारोल) 6 जुलाई
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल के गृह जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की खस्ताहालत होने से मासूमों के सिर मौत का साया मंडरा रह है लेकिन सालो से विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है। ऐसा नही की मामले की जानकारी नही है कई मर्तबा अधिकारियों को शिकायत के बावजूद प्रशासन बेखबर है। ऐसा ही मामला प्रतापपुरा का सामने आया जहां कई सालो से जर्जर भवन मे आंगनबाड़ी संचालित है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपाली ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे आंगनबाड़ी केन्द्र की हालात खस्ता होने से कभी भी बच्चों की जान पर बन सकती है।भवन की दिवारो मे दरारें आने से कभी गिरने की आशंका बनी हुई है।भवन की फर्स पर कातलो के निकलने से जीवजंतुओं के आने की आशंका बनी रहती है। आगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमा खारोल ने बताया कि फर्स पर कातलो की दरारों मे से कई बार जीवजंतु निकल चुके है। कमरे की दिवारो मे दरारे से भवन गिरने की आशंका बनी हुई है। विभागीय अधिकारीयो को मामले से अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नही निकला। ग्राम पंचायत को भी अवगत कराने व प्रस्ताव देने के बावजूद पंचायत प्रशासन ने आखें मूंदे बैठे रहते है।

8 को डिग्गी मे युवा सम्मेलन
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस6जुलाई शाकंभरी युवा सेना राजस्थान के तत्वधान में 8 जुलाई को डिग्गी में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।मिडिया प्रभारी जितेंद्र खारोल ने बताया कि खारोल समाज का युवाओं का अग्रणी संगठन शाकंभरी युवा सेना राजस्थान के तत्वाधान में डिग्गी में खारोल समाज की धर्मशाला में8जुलाई को विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।सम्मेलन मैं टोंक जिले की कार्यकारिणी का गठन व समाज उत्थान , संगठन आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में अजमेर टोंक जयपुर भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों के युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

error: Content is protected !!