लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अन्तिम निस्तारण की अवधि 31 जुलाई तक बढाई

अजमेर, 10 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के निर्देशानुसार अति मुख्य अभियंता (मुख्यालय) श्री एस. एस. मीणा ने एक आदेश जारी कर बताया कि लम्बित जांच प्रतिवेदनों के अंतिम निस्तारण की अवधि जो पूर्व में 30 जून, 2018 तक प्रभावी थी उसे बढ़ाकर 31 जुलाई, 2018 कर दिया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि उपभोक्ता द्वारा जिन मामलों में वीसीआर की राशि का पार्ट पेमेन्ट दे दिया गया है उन मामलों की बकाया वीसीआर राशि निगम नियमानुसार उपभोक्ता को दिये जाने वाले अगले बिलों में जोड़कर जमा करवा ली जाए। जिन मामलों का वीसीआर कमेटी द्वारा निस्तारण किया जा चुका है वे मामले दुबारा नहीं खोले जाऐंगे।
प्रबन्ध निदेशक ने डिस्कॉम की भण्डार शाखा की समीक्षा बैठक
अजमेर, 10 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने डिस्कॉम के मुख्यालय पर डिस्कॉम क्षैत्रा के सभी भण्डार शाखाओं के उप भण्डार नियंत्राक व सहायक भण्डार नियंत्राक की समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिये कि कृषकों के होने वाले कनैक्शनों में आवश्यकतानुसार सामान उपलब्ध रखें ताकि कनेक्शन करने में सामान की कमी के कारण विलम्ब न हो। यदि पोल, एबीसी केबल, ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है तो माँग के अनुसार स्टॉक रखें। जिससे किसानों को समय पर कनेक्शन मिल सके। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी उपखण्ड एवं खण्ड कार्यालयों से कृषि कनेक्शनों हेतु आवश्यक सामग्री की सूची लेकर, भण्डार शाखाओं में सामान की उपलब्धता आवश्यक रूप से रखें और इस हेतु उप भण्डार नियंत्राक व सहायक भण्डार नियंत्राक आवश्यक कदम लेकर कनेक्शनों को समय पर करवाया जावे।

error: Content is protected !!