बैंक ऑफ पोलमपुर का लोकार्पण 14 को

अजमेर 13 जुलाई। बैंकिंग उद्धोग में हो रही धोखाधड़ी और घोटालों को उजागर करते व्‍यंग्‍य उपन्‍यास ‘बैंक ऑफ पोलमपुर’का लोकार्पण एवं लेखक से संवाद कार्यक्रम शनिवार 14 जुलाई को माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (राजस्‍थान) के ऑडिटोरियम में सांय 6 बजे से होगा। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप पारीक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर विकास प्राधकरण के अध्‍यक्ष शिवशंकर हेड़ा कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि होंगे। डा. सतीश शर्मा, रास बिहारी गौड़, नारायण लाल गुप्‍ता एवं डा. अनंत भटनागर पुस्‍तक पर चर्चा के लिए पेनेलिस्‍ट होंगे।
पंजाब नैशनल बैंक से सेवानिवृत्‍त हुए महाप्रबन्‍धक वेद माथुर द्वारा लिखित पुस्‍तक ‘बैंक ऑफ पोलमपुर’ में हास्‍य-व्‍यंग्‍य के माध्‍यम से बताया गया है कि कैसे बड़े उद्धोगपति बैंकों से सुगमता पूर्वक अरबों रूपया लेकर हजम कर जाते हैं] जबकि आज भी आम व्‍यक्ति को स्‍वरेाजगार व शिक्षा तथा किसान को कृषि के लिए ऋण लेने में कठिनाई आती है। कार्यक्रम का एक आकर्षण मैजिशियन एवं मैन्‍टेलिस्‍ट हरीश यादव होंगे, जो किसी के भी दिमाग के अन्‍दर चल रहे विचारों को पढ़कर करतब दिखएंगे। नई दिल्‍ली से आ रहे विजय माल्या के हम शक्‍ल देवेन्‍द्र उनका पक्ष रखेंगे।

error: Content is protected !!