संतों के सानिध्य में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

ब्यावर, 13 जुलाई। धार्मिक नगरी ब्यावर में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ ननिहाल जाते वक्त भक्तों के द्वार पहुंचेंगे। श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति की ओर से शनिवार को शहर में भव्य रथयात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि दोपहर 3 बजे गोपालजी मोहल्ला मंदिर से चेरा-पोरी की रस्म निभाकर रथयात्रा प्रारंभ होगी। इसमें बड़ौदा के संत रामप्रसाद रामस्नेही के साथ कई संत-महात्माओं का सानिध्य प्राप्त होगा। रथयात्रा परंपरागत मार्ग से गुजरते हुए सायं 7 बजे बांकेबिहारी मंदिर पहुंचेगी। यहां ननिहाल पक्ष की ओर से मंदिर समिति व भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा आयोजन को लेकर शहरवासियों का उत्साह चरम पर है।

रथ खींचकर करेंगे सेवा
विजय तंवर ने बताया कि पुरी की तर्ज पर ब्यावर में भी बीते 8 वर्ष से जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथयात्रा में ढोल, बैंड, संत रथ, गोवत्स बालक, इस्कॉन भक्त कीर्तन करते हुए ठाकुरजी की अगुवानी करेंगे। शहर के विभिन्न महिला मंडल व प्रभात फेरियों के सदस्य भजन गायकों के साथ संगत करते हुए आगे बढ़ेंगे। श्रद्धालु शृंगारित भव्य रथ में विराजित ठाकुरजी की सेवा का पुण्य लाभ ले सकेंगे।

महिलाओं ने उतारी ठाकुरजी की नजर
रथयात्रा से पूर्व अभिषेक नगर स्थित निजधाम में विराजित ठाकुरजी की नजर उतारने की रस्म निभाई गई। इस मौके पर जानकी महिला मंडल द्वारा कीर्तन किया गया। पार्वती गोयल, कविता शर्मा, सुनीता गुप्ता, स्नेहलता शर्मा, शालिनी शर्मा, चंचल सोनी, प्रेम गोयल ने ठाकुरजी के साथ भक्ति आनंद उत्सव मनाया। कार्यक्रम में कंचन तंवर, कुसुम डाणी, कौशल्या फतेहपुरिया, कृपाली तंवर, गंगा गर्ग, मंजू गर्ग, ललिता सर्राफ अनिता गुप्ता सहित कई महिलाएं शामिल हुई।

मार्ग में अवरोध पर जताई नाराजगी
बीते आठ वर्ष से निकाली जा रही रथयात्रा के परंपरागत मार्ग पर नाला खुदाई को लेकर महोत्सव समिति ने नाराजगी जताई है। समिति का कहना है कि ठाकुरजी नगर भ्रमण करते हुए पाली बाजार से गुजरते हैं। प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना होने के बावजूद लोहारान चौपड़ पर सड़क के बीच नाला खोदकर रथयात्रा मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर दिया है। समिति सदस्यों ने सभापति से संपर्क कर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्ग को तत्काल दुरुस्त करवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!