पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

केकड़ी / पुलिस भर्ती के लिए शनिवार को दोनों परियो में तीनो परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई,पुलिस उपाधीक्षक राकेश पॉल सिंह के नेतृत्व में सभी केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात था व सभी केंद्रों पर परीक्षा के लिए जारी सभी दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालना करवाई गई जिससे अनेक परीक्षार्थियों को बनियान में परिक्षा देनी पड़ी क्योकि वे लम्बी आस्तीन के शर्ट पहनकर आये थे।ईस् परीक्षा के लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टैगोर कॉलेज और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित किये गए है।सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई,परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के मोबाइल बेग वगेरह जमा करने के माकूल बंदोबस्त किए हुए थे जिनकी परीक्षार्थियों ने भी सराहना की।परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर में करेंट अफेयर्स पर ज्यादा सवाल आये थे व पेपर सरल ही था।
किसी प्रकार की ऑनलाइन गड़बड़ी रोकने हेतु परीक्षा काल मे इंटरनेट सेवाएं स्थगित रहने से प्रशासन की चिंता कम हुई ।पुलिस उपाधीक्षक राकेश पॉल सिंह ने बताया कि राउमावि केकड़ी पर वृत्त निरीक्षक नेमीचन्द चौधरी,टेगोर महाविद्यालय पर उपनिरीक्षक मूलचन्द व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सहित वृत निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह ने मोर्चा संभाला हुआ था।कहि से किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात की सूचना नही है ।सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध प्रशासन द्वारा किये गए थे।
वृतनिरीक्षक नेमीचंद चोधरी ने बताया कि तीनों केंद्रों पर प्रथम पारी में 1522 मे से 1181 परीक्षार्थियों ने व द्वितीय पारी में 1522 में से 1270 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी इस प्रकार कुल 3024 में से 2451 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी व 573 अनुपस्थित रहे।केकड़ी केंद्र प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश चीता लगातार तीनो केंद्रों पर निगाह बनाये हुए थे,

error: Content is protected !!