सफाई कार्य का किया बहिष्कार

नवनियुक्त सफाई कर्मियों से केवल सफाई कार्य ही करवाने की की मांग,
केकड़ी

वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों द्वारा पूर्व पार्षद जितेंद्र बोयत,अनिल तेजस्वी राजकिशोर व सुमित आदिवाल के नेतृत्व में शनिवार को नगर में सफाई कार्य का बहिष्कार करते हुए उपखण्ड अधिकारी नीरज मीणा तथा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता को ज्ञापन सौंपकर 13 जुलाई सफाई कर्मियों की लॉटरी द्वारा की गई भर्ती में वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों के साथ साथ अन्य समाज के व्यक्तियों को भी भर्ती करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इनकी नियुक्ति रदद् करने की मांग की,साथ ही भर्ती में अभ्यर्थियो द्वारा दिये गए अनुभव प्रमाणपत्रो की जांच करने तथा अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी किए गए अनुभव प्रमाणपत्र रदद् करने, अभ्यर्थियों के 2 से अधिक सन्तान की जांच करवाने
वर्षो से ठेका प्रथा में कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को प्राथमिकता देने व 2012 के आवेदकों की सूची चस्पा करने की मांग करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों की भर्ती में अन्य समाज के व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की दशा में उनसे केवल सफाई कार्य ही करवाने की मांग भी की गई।
ज्ञापन की प्रति जिलाधीश अजमेर व स्वायत्त शासन विभाग को भेजकर इस पर तुरन्त कार्यवाही की मांग की गई,
इससे पूर्व सूरजपोल गेट से सभी जुलूस के रूप में भेरू गेट बस स्टेंड होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुचे इसमे सत्यप्रकाश तेजी,दिनेश तेजी,सुरेश बोयत,विनोद बोयत,निरंजन तेजस्वी,राकेश तेजी,अनिल बोयत,रजनी देवी,मीरा बाई,ममता देवी,चुन्नी देवी लाड़ देवी सहित वाल्मीकि समाज के सेंकडो महिला पुरुष शामिल थे।

error: Content is protected !!