भव्य शोभा यात्रा वैशाली नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई

अजमेर 15 जुलाई, श्री प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में चल रहे जन्मोत्सव के अंतर्गत रविवार को प्रेम प्रकाश आश्रम वैषाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल शोभायात्रा सुन्दर झ्ाांकियों सहित निकाली गई।

शाम को 4ः30 बजे श्री अशोक गाफिल द्वारा श्री झ्ाूलेलाल के बहराणा साहिब की पूजा, अर्चना व भजन कीर्तन व ज्योत प्रज्वलित कर छेज का आयोजन किया गया । तत्पश्चात् प्रेम प्रकाश मण्डल के महामण्डलेश्वर स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज व स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री जी के सानिध्य में सायं 5.30 बजे शोभा यात्रा का आरम्भ हुआ। शोभा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ व प्रसाद वितरण हुआ, शोभायात्रा में रजवाड़ी घोडे़ व ऊँट, बैण्ड-बाजे एवं शहनाईयों की मधुर ध्वनियों के साथ कई श्रद्धालुगण झ्ाूमते-गाते आगे बढ़ते जा रहे थे। साथ ही भगवान की दिव्य लीलाओं के अलौकिक दर्शन की सुन्दर झ्ाांकियाँ थी। जिनमें शिव पार्वती, राधा कृष्ण, श्रीराम परिवार, पवन पुत्र हनुमान सहित अन्य झ्ाांकियाँ भी थीं। सत्गुरू स्वामी टेऊँराम, स्वामी बसन्तराम, स्वामी सर्वानन्द, स्वामी शान्ति प्रकाश आदि की झांकियां भी निकाली गई थी। सूरत से आई प्रताप राय एण्ड पार्टी की स्वामी टेऊँराम भजन मण्डली हजारों श्रद्धालुओं के साथ संकीर्तन करती हुई चल रही थी। शोभायात्रा के दौरान स्वामी टेऊँराम जी महाराज की महाआरती करके श्रद्धालुओं ने स्वामी टेऊँराम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा का परिचय दिया तथा प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवं स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज को माला पहनाकर जगह जगह पर स्वागत अभिनन्दन किया गया। शोभायात्रा में संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही । शोभायात्रा के सफल संचालन में लक्ष्मण भगतानी, हशू आसवानी, महेन्द्र तीर्थाणी, जयकिशन पारवानी, नितेष भाटिया, पवन भाटिया, टिन्कू, अभिषेक धनवानी, मनीष जेठवानी आदि का सहयोग रहा।

शोभा यात्रा अभियन्ता नगर, अरावली विहार, लायंस भवन से होकर वाटर वर्क्स माता मन्दिर से ममता स्वीटस तिराहा, षिव षंकर डेयरी रोड, भगत सिंह पार्क, सर्व धर्म मन्दिर मार्ग, बीकानेर स्वीटस तिराहा, केषव नगर, संतोशी माता मन्दिर मार्ग, गुप्ता पान कार्नर, पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क, भोलेष्वर मन्दिर, जनता कॉलोनी, गांधी गृह, झूलेलाल मन्दिर, कृपालु गणेष डेयरी के पास से होते हुए श्री राम विहार कॉलानी, मानसरोवर कॉलोनी, प्रेम प्रकाष आश्रम रोड से होते हुए आश्रम पहुंचकर सत्संग सभा में परिवर्तित हो गई । जहां पर आरती-पल्लव पश्चात प्रसाद वितरण कर दिन के कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

इससे पहले प्रातःकालीन सत्र में 11 कुण्डीय विश्वकल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ हुआ जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के लगभग 60 श्रद्धालुओं ने विश्व के कल्याण हेतु आहुतियाँ दी। तत्पश्चात् स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में बताया कि हमें यह मनुष्य चोला मिला है उसकी सार्थकता सिद्ध करने का प्रयत्न करना चाहिये। क्योंकि बुरे काम हमारा भविष्य ही खराब करेंगे। हमारे अच्छे-बुरे सभी कृत्यों का लेखा ब्रह्माण्ड में कहीं न कहीं हो रहा है। हम कोई भी बुरे कार्य करेंगे तो हमें लगता है किसी को पता नहीं चलता है परंतु हम यह भूल जाते है कि ब्रह्माण्ड में इन सब का लेखा हो रहा है और हमें अपने किये गये अच्छे कृत्यों के फल अच्छे व बुरे कृत्यों के बुरे फल भुगतने ही पड़ते हैं। यह अटल सत्य है।

कल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संत ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह सोमवार के अवसर पर पंचामृत, अभिशेक, श्रंगार व भस्मारती होगी इसके साथ ही सत्संग-प्रवचन होंगें एवं सायं काल भी विभिन्न संतों महात्माओं के सत्संग प्रवचन होंगें।

आनन्द टिलवानी
9414281730

error: Content is protected !!