अजमेर के वकीलों ने प्रदेश स्तरीय विधिक सम्मेलन में भाग लिया

अजमेर शहर काग्रंेस विधि, मानवाधिकार व आर.टी.आई. विभाग के शहर अध्यक्ष वैभव जैन एडवोकेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अजमेर के वकीलों ने जयपुर में प्रदेश स्तरीय विधिक सम्मेलन में भाग लिया।
विधि विभाग के शहर अध्यक्ष वैभव जैन व देहात अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान प्रदेश काग्रेंस कमेटी (विधि, मानवाधिकार व आर.टी.आई. विभाग) के बैनर तले प्रदेश स्तरीय विधिक विमर्श सम्मेलन ‘‘संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’’ विषय पर रविवार दिनंाक 15 जुलाई को बिरला सभागार, जयपुर में आयोजित किया गया, सम्मेलन में भाजपा सरकार की संविधान विरोधी, जनविरोधी नीतियों पर चर्चा की गई, अधिवक्ताओं की संविधान निर्माण से लेकर देश निर्माण में अहम भूमिका के मद्देनजर अधिवक्ताओं के योगदान देने पर जोर दिया गया, जैन ने बताया कि सम्मेलन को सम्भोधित करते हुए राजस्थान काग्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने अपने सम्बोंधन मंे अधिवक्ताओं को प्रदेश में राष्ट्र निर्माण की कड़ी मानते हुए आज जो संविधान के साथ वर्तमान में प्रहार हो रहे है, जो भाजपा के राज में अघोषित अपातकाल, भय का वातावरण देश में बनता जा रहा है, उससे देश को मुक्त करने में अधिवक्ताओं के अहम योगदान पर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं से सहयोग मांगा, पायलट के अलावा सभा को वरिष्ठ नेता अविनाश पाण्डे, विवेक बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश मीणा, अभिषेक मनुसिंघवी, विवेक तनखा ने सम्बोधित किया, अधिवेशन का संचालन विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया।
जैन ने बताया कि अजमेर से प्रातः 7 बजे अधिवक्ताओं का दल बस व अन्य वाहनों में रवाना हुआ, जिसमें वरिष्ठ व युवा वकीलों सहित महिला अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जयपुर जाने वाले अधिवक्ताओं में शहर अध्यक्ष वैभव जैन सहित देहात अध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर, विवेक पाराशर, राजेन्द्र राठौड़, कीर्ति हाडा, जय बहादुर माथुर, बीना सिंह, ललित कुम्पावत, के.सी. जोनवाल, प्रदीप यादव, ब्रजेश पाण्डे, देशराज मेहरा, राजेश ईनाणी, जितेन्द्र खेतावत, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, चन्द्रभानसिंह, हातिम, हरीश हिंगोरानी, अजय वर्मा, रोशन मित्तल, आनंद सिंह राणा, अभिषेक, गंगाराम रावत, अजय शंकर जौहरी, गुलजीत सिंह, प्रेमराज, राकेश चौहान, धीरज, अशरफ बुलंद खां, हरीश दायमा, राजेश जोशी, पुनमचंद, जगदीश, प्रमोद, मुकेश, हेमंत कुमार, प्रदीपसिंह, करणसिंह, शिवराज, जितेन्द्र सोगरा, ललित चौहान, सम्राट, पुष्कर नारायण, जयपाल चांवला, दिनेश बिहारी माथुर, चिराग दुआ सहित अन्य वकीलों ने भाग लिया।
भवदीय

वैभव जैन एडवोकेट
शहर अध्यक्ष अजमेर काग्रेंस विधि,
मानवाधिकार व आर.टी.आई. विभाग

error: Content is protected !!